Google ने प्ले स्टोर से हटाई बहुचर्चित पेमेंट ऐप 'Paytm'

कई बार यह Google यूजर्स को नुकसान पहुंचाने वाली या अननेसेसरी ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा देता है। वहीं, अब Google ने अपने प्ले स्टोर से Paytm ऐप को हटा दिया है।
Google removed Paytm app from Play store
Google removed Paytm app from Play storeKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। यदि आप बहुचर्चित ऑनलाइन पेमेंट ऐप Paytm का इस्तेमाल करते हैं और आपके फोन से गलती से Paytm डिलीट हो गया है। आपके ऐप में पैसे भी हैं और आप इसे फिरसे इंस्टाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो, यह खबर आपके लिए दुःख की हो सकती है। दरअसल, Google कंपनी अपने प्ले स्टोर (Google Play Store) को समय-समय पर अपडेट करती रहती है। कई बार यह Google यूजर्स को नुकसान पहुंचाने वाली या अननेसेसरी ऐप्स को हटा भी देता है। वहीं, अब Google ने अपने प्ले स्टोर से Paytm ऐप को हटा दिया है।

प्ले स्टोर से हटी Paytm ऐप :

पिछले कुछ समय से Google द्वारा प्ले स्टोर से ऐप्स हटाने का सिलसिला लगातार चल रहा है। कभी ऐप पर बैन लगने पर ऐप्स को स्टोर से हटाया जा रहा तो कभी किसी और कारण से। अब google ने बहुचर्चित पेमेंट ऐप कंपनी Paytm ऐप को अपने प्ले स्टोर से हटाने जैसा फैसला लिया है। जबकि, Paytm ऐप के देशभर में करोड़ो यूजर्स हैं। कंपनी ने Paytm ऐप को हटाने का कारण बताते हुए एक बयान जारी किया है।

Google का बयान :

इस मामले में Google ने बयान जारी कर बताया है कि, Google बगैर लाइसेंस गैम्बलिंग कराने वाली ऐप्स को अपने प्ले स्टोर प्लेटफॉर्म पर रखने की अनुमति नहीं देता है। Google ने Paytm ऐप पर इस तरह की कार्यवाही जुएं से जुड़ी उसकी नीतियों का उल्लंघन करने के चलते की है। कंपनी ने आगे कहा हम किसी भी ऐप को कैसिनो की अनुमति नहीं देते। साथ ही ऐसे ऐप का समर्थन भी नहीं करते हैं जो, यूजर्स को किसी दूसरी वेबसाइट पर ले जाए। यदि कोई ऐप इस तरह के काम करती है जिसके तहत यूजर्स किसी ऐप के द्वारा किसी ऐसी वेबसाइट पर ले जाता है, जहां केश प्राइस जीतने जैसे खेल होते हो। इस तरह की गतिविधियां Google के नियमों का उल्लंघन है। Google ऐप्स को इस तरह की अनुमति नहीं देता है।

बाकि ऐप्स मौजूद :

Google ने बताया कि, इस बारे में डेवलपर्स को कुछ दिन पहले ही सूचित कर दिया गया था। बता दें, Paytm और UPI ऐप को One97 Communication Ltd. द्वारा डेवलप किया गया है। बताते चलें, Google ने भले ही Paytm ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया हो, लेकिन फ़िलहाल यह जिनके Android स्मार्टफोन्स में पहले से मौजूद है उनके फोन में काम कर रही है। हालांकि, Paytm ऐप के स्वामित्व वाली ही अन्य Paytm Money, Paytm Mall और Paytm for Business जैसी ऐप्लीकेशन अभी-भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।

Paytm का बयान :

Google द्वारा की गई कार्यवाही के काफी समय बाद Paytm का भी बयान सामने आया। Paytm ने अपने ट्वीटर द्वारा ट्वीट कर लिखा कि,

प्रिय Paytm'ers,........नए डाउनलोड या अपडेट के लिए Google के Play Store पर Paytm Android ऐप अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है। यह बहुत जल्द वापस आ जाएगा। आपके सभी पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और आप अपने पेटीएम ऐप को सामान्य रूप से जारी रख सकते हैं।
Paytm

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com