स्टैम्प जीतो और बनो ट्रेंड कर रहे #2020stamps हैशटैग का हिस्सा

डिजिटल ट्रांजेक्शन वाली एप Google Pay नए साल के इस अवसर पर लेकर आ गया है नया स्टैम्प्स ऑफर। जिसके चलते ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है #GooglePay2020 और #2020stamps हैशटैग। जाने क्या है यह नया ऑफर ?
#GooglePay2020 #2020stamps
#GooglePay2020 #2020stampsKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा "#GooglePay2020" और #2020stamps हैशटैग

  • Google Pay लेकर आया एक नया स्टिकर्स कांटेस्ट

  • कुछ शर्तो पर मिलेंगे स्टिकर्स

  • यूजर्स जीत सकते है 2020 रूपये तक की राशि

राज एक्सप्रेस। जब से सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया है तब से मार्केट में बहुत सी कंपनियां अपने-अपने वॉलेट लेकर आ गईं हैं। जिसमें से एक गूगल का पेमेंट एप Google Pay भी है। ये एक ऐसी एप है जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से भुगतान कर सकते हो। फ़िलहाल इस एप के ट्वीटर पर बहुत चर्चे हो रहे हैं, ट्वीटर पर #GooglePay2020 और #2020stamps हैशटैग ट्रेंड करता नजर आ रहा है। यहां पढ़िए, क्यों ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा "#GooglePay2020" और #2020stamps हैशटैग।

क्या है Google Pay एप :

Google Pay एक भुगतान एप है। इसके द्वारा आप अपना मोबाईल रिचार्ज करने से लेकर कहीं भी मिनटों में छोटी से बड़ी राशि का भुगतान कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा भुगतान करने पर आपको कैशबैक भी मिलता है। इतना ही नहीं Google Pay अपने नए-नए फीचर्स और अपडेट लेके आता रहता है, जिसके द्वारा यूजर्स को काफी फायदा भी मिलता है हाल ही में दिवाली के मौके पर Google Pay एक नया कांटेस्ट लेकर आया था, जिसमे यूजर्स को दिवाली के स्टिकर्स कलेक्ट कर पैसे जीतने का मौका मिला था। गूगल पेय नए साल के उपलक्ष्य में एक बार फिर उसी तरह का कांटेस्ट लेकर आ गया है। अब एक बार फिर यूजर्स को कुछ पैसे जीतने का मौका मिलेगा। google ने अपने इस कांटेस्ट का नाम "Google Pay2020" रखा है।

क्या है "Google Pay 2020" और "2020 stamps" :

"Google Pay2020" कांटेस्ट के तहत कंपनी यूजर्स के लिए स्टैम्प्स ऑफर लेकर आती है अर्थात, यूजर्स को कुछ स्टैम्प्स (Stamps) इकट्ठा करने होंगे। इन स्टैम्प्स के जरिये यूजर्स 2020 रुपये तक का रिवॉर्ड जीत सकते हैं। बता दें कि Google Pay का यह कांटेस्ट 23 दिसंबर को शुरू हो चुका है। फिलहाल यह ट्वीटर पर काफी ट्रैंड कर रहा है। इन स्टीकर्स को कलेक्ट करने के लिए यूजर्स को कुछ शर्ते फॉलो करना होंगी।

करना क्या होगा :

"Google Pay2020" कांटेस्ट में भाग लेने के लिए यूजर्स को Google Pay ऐप के rewards वाले सेक्शन में जाना होगा, वहां जाकर यूजर्स को अपनी स्क्रीन पर बलून, डीजे, सनग्लासेस, डिस्को, टॉफी, सेल्फी और पिज्जा जैसे स्टैंप्स दिखेंगे जो बोल्ड नहीं दिख रहे होंगे, उन्हें कलेक्ट करते ही वो बोल्ड दिखने लगेंगे। यूजर्स को इन्हें ही इकट्ठा करना होगा। ये 7 स्टैंप्स तीन लेयर में दिखाई देंगे, जो कोई भी ट्रांजेक्शन या भुगतान करने पर प्राप्त होंगे। इन सब को कलेक्ट करने पर एक पूरा केक बन जाएगा। इसके पूरा होते ही यूजर्स 2020 रुपये तक की राशि भी जीत सकते हैं। वहीं केक की प्रत्येक लेयर को कलेक्ट करने पर भी बोनस रिवॉर्ड मिलेगा।

इन शर्तो पर मिलेंगे स्टिकर्स :

  • Google Pay से 98 या उससे ज्यादा रूपये का भुगतान करने पर। इस भुगतान में ₹98 रुपये का मोबाइल रिचार्ज भी शामिल है।

  • एप के द्वारा कम से कम 300 रूपये का बिल जमा करने पर

  • इनवाइट करने के बाद जब इंस्टाल करने वाला अपना पहला पेमेंट करेगा तब

  • आप अपने दोस्त को स्टैंप गिफ्ट भी कर सकते है या उससे ले भी सकते हैं।

  • 2020 लिखे नंबर को स्कैन करने पर

क्यों ट्रैंड कर रहा #GooglePay2020 हैशटैग :

ट्वीटर पर यूजर्स एक दूसरे से #GooglePay2020 हैशटैग के जरिये स्टिकर्स मांगते नजर आये। यहाँ देखे ट्वीटस-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com