PUBG को लेकर सरकार के बड़े बयान से PUBG लवर्स को लग सकता है झटका

भारत में चाइनीज गेम PUBG बैन होने के बाद बीच में ऐसी उम्मीद जागी थी कि, यह गेम एक बार फिर से भारत में वापसी कर सकता है। वहीं, अब सरकार के PUBG को लेकर दिए बड़े बयान से PUBG लवर्स को झटका लग सकता है।
Government denies giving permission to launch pubg in india
Government denies giving permission to launch pubg in indiaSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत में हाल ही में सुरक्षा के लिहाज से लाखों लोगों का पसंदीदा चाइनीज मोबाइल गेम PUBG बैन कर दिया गया था। हालांकि, बीच में ऐसी उम्मीद जागी थी कि, यह गेम एक बार फिरसे भारत में वापसी कर सकता है। वहीं, अब सरकार के PUBG को लेकर दिए बड़े बयान से PUBG लवर्स को झटका लग सकता है। वहीं, ऐसे हालातों के बीच कंपनी ने गेम का APK File Link भी प्ले स्टोर पर लांच कर दिया है।

सरकार का PUBG को लेकर बड़ा ऐलान :

दरअसल, भारत में PUBG Mobile India की लांचिंग को लेकर पैदा हो रही मुश्किलों के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने बड़ा ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि, भारत में PUBG Mobile को दोबारा लॉन्च करने के लिए केंद्र सरकार ने अनुमति नहीं दी है। मंत्रालय का यह जवाब शेयर करते हुए GEM Esports ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा है कि, यह RTI 30 नवंबर को दाखिल की गई थी। गौरतलब है कि, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से पिछले कई महीनों में चीन की बहुचर्चित ऐप्स TikTok और PUBG समेत कई ऐप पर बैन लगा दिया था।

PUBG मोबाइल गेम के करोड़ो यूजर्स :

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकतर PUBG मोबाइल वर्जन एपीके डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, भारतीय एडिशन के साथ भी ऐसा ही होगा, यानि भारतीय वर्जन के एपीके डाउनलोड लिंक वेबसाइट से मिलेगा। बता दें, भारत में PUBG मोबाइल गेम के करोड़ो यूजर्स थे। इसे भारत में काफी लोकप्रियता मिली थी, सितंबर में सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कई ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार ने यह सख्त कदम चीन और भारत के बीच हुए तनाव के बाद उठाये थे। इसके बाद 12 नवंबर को ही PUBG कॉर्पोरेशन ने कहा था कि, वो भारत में PUBG मोबाइल लांच करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com