सरकार ने लिया देश को आर्थिक मंदी से कुछ राहत दिलाने से जुड़ा फैसला

कोरोनावायरस के चलते इन दिनों भारत में आर्थिक मंदी का माहौल है। मंदी के माहौल में कुछ सुधार लाने और भारत की टेक्सपेयर्स जनता और कारोबारियों को कुछ राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है।
 Tax Refunds
Tax RefundsKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। चाइना से शुरू हुए कोरोना वायरस ने इन दिनों पूरी दुनिया के हालात बिगाड़ रखे हैं। दुनिया भर के देशों की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती नजर आ रही है। इसी के चलते भारत में भी आर्थिक मंदी का माहौल है। हालांकि, भारत में आर्थिक मंदी के माहौल का कारण 21 दिन के लॉकडाउन को भी बताया जा रहा है। वहीं, अब आर्थिक मंदी के माहौल में कुछ सुधार लाने और भारत की टेक्सपेयर्स जनता और कारोबारियों को कुछ राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है।

सरकार द्वारा लिया गया फैसला :

दरअसल, सरकार ने आर्थिक मंदी से जूझ रहे देश के हालातों को सुधारने के लिए कारोबारी संस्थाओं और टेक्सपेयर्स जनता को आयकर विभाग से तुरंत 5 लाख रुपये तक के टैक्स रिफंड को तुरंत जारी करने के आदेश दिए हैं। वित्त मंत्रालय द्वारा लिए इस फैसले का लाभ भारत में मौजूद लाखों टेक्सपेयर्स को होगा।

टेक्सपेयर्स को होगा लाभ :

बताते चलें कि, सरकार द्वारा उठाए गए कदम के तहत GST और कस्टम विभाग के भी सभी रिफंड को भी जारी किया जाएगा। वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के इस फैसले से 14 लाख टेक्सपेयर्स को फायदा होगा प्रवक्ता ने आगे बताया कि, सरकार द्वारा सभी GST और कस्टमर फंड भी जारी करने का फैसला लिया गया है। इससे MSME समेत करीब 1 लाख कारोबारी संस्थानों को भी फायदा होगा।

वित्त मंत्रालय का कहना :

इस मामले में वित्त मंत्रालय का कहना है कि, सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से तुरंत रिफंड देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिससे लगभग 18 करोड़ रुपए करदाताओं को वापस मिल जाएंगे। जिससे उन्हें आर्थिक मंदी में कुछ राहत मिलेगी। बताते चलें, मंत्रालय के नियमों के अनुसार, टैक्स रिफंड में लगभग 2 महीने तक का समय लगता है। इसका कारण यह है कि, किसी भी टेक्सपेयर टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद आयकर विभाग इन सबका ई-वेरिफिकेशन करता है, और फिर रिफंड होने की प्रक्रिया शुरू होती है। कुछ केसों में यह रिफंड 15 दिनों में भी मिल जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co