भारत सरकार जल्द जारी करेगी चिप आधारित ई-पासपोर्ट

यदि आप ज्यादातर विदेश यात्रा करते हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, अब सरकार ने ऐसे नागरिकों के लिए जल्द चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी करने का ऐलान किया है।
भारत सरकार जल्द जारी करेगी चिप आधारित ई-पासपोर्ट
भारत सरकार जल्द जारी करेगी चिप आधारित ई-पासपोर्टSocial Media

राज एक्सप्रेस। आजकल भारत में हर मामले में सिक्योरिटी काफी हद तक बढ़ा दी गई है। अगर आपको ध्यान हो तो पहले आप जो ATM कार्ड इस्तेमाल करते थे। वो सिमप्ल हुआ करते थे, लेकिन अब आप देखते होंगे कि, हर बैंक के ATM कार्ड पर एक चिप लगी रहती है। यह चिप सरकार द्वारा सिक्योरिटी के लिहाज से लगाई गई है। वहीं, अब सरकार ने चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी करने का फैसला किया है।

सरकार करेगी चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी :

यदि आप ज्यादातर विदेश यात्रा करने वाले नागरिक हो तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, जब भी कई देश के बाहर जाना होता है तो, यात्रियों को पासपोर्ट की जरूरत होती है। अब सरकार ने ऐसे नागरिकों के लिए जल्द चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी करने का ऐलान किया है। हालांकि, सरकार ने यह फैसला सिक्योरिटी के पर्पस से लिया है। ई-पासपोर्ट में चिप जाने से लोग पासपोर्ट संबंधी जालसाजी से तो बच ही सकेंगे साथ ही यात्रियों की इमिग्रेशन प्रक्रिया में भी आसानी हो जाएगी। बता दें, चिप आधारित ई-पासपोर्ट तैयार करने के लिए विदेश मंत्रालय ने कंपनी का चुनाव भी कर लिया है।

विदेश मंत्रालय ने किया कंपनी का चुनाव :

बताते चलें, जब भी सरकार कोई इस तरह का फैसला लेती है तो विदेश मंत्रालय इस कार्यक्रम के लिए किसी कंपनी का चुनाव करता है। इसी कड़ी में विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PSP) के दूसरे चरण के लिए IT सेक्टर की मानी जानी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को का चुनाव किया है। इस मामले में जानकारी देते हुए मंत्रालय के सचिव संजय भट्टाचार्य ने कहा कि, 'जल्द भारतीय नागरिकों के लिए ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। इसमें पासपोर्टधारक का सुरक्षित बायोमीट्रिक डाटा स्टोर होगा।'

TCS कंपनी का कहना :

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कंपनी ने कहा है कि, 'पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PSP) का दूसरा चरण साढ़े नौ साल तक चलेगा। यह भारत में सबसे बड़ा मिशन संबंधी महत्वपूर्ण ई-गवर्नेंस कार्यक्रम है। ई-पासपोर्ट जारी करने के लिए नए तरीके विकसित किए जाएंगे।' TCS के बिजनेस इकाई के पब्लिक सेक्टर हेड तेज भाटला ने कहा कि, "हम तकनीक (ई-पासपोर्ट के लिए) लाएंगे। लेकिन, पासपोर्ट बुकलेट देने या प्रिंट करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य सरकार करती रहेगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co