7th Pay Commission : सरकार ने DA और DR के अलावा एक और भत्ते से जुड़ी खुशखबरी दी

7th Pay Commission : सरकार ने इस साल करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) के अलावा एक और भत्ते से जुड़ी खुशखबरी दी है।
सरकार ने DA और DR के अलावा एक और भत्ते से जुड़ी खुशखबरी दी
सरकार ने DA और DR के अलावा एक और भत्ते से जुड़ी खुशखबरी दीKavita Singh Rathore - RE

7th Pay Commission : सरकार ने पिछले साल सरकार ने लगभग 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के DA ( Dearness Allowance) को फिर से शुरू कर बड़ा तोहफा दिया था। वहीं, अब यह नया साल कर्मचारियों का अच्छा साबित होने जा रहा है क्योंकि, सरकार ने इस साल करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) के अलावा एक और भत्ते से जुड़ी खुशखबरी दी है।

कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी :

दरअसल, सरकार द्वारा पिछले साल दिए गए संकेतों से इस साल कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) मिलने की उम्मीद तो थी ही साथ ही सरकार ने ऐसे लोगों को एक नया भत्ता देकर बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है जो, कर्मचारी कोरोना महामारी के चलते चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस (CEA) को क्लेम नहीं कर पाए थे। सरकार द्वारा लागू किये गए इस भत्ते से वह अब क्लेम कर सकते हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस क्लेम को लेने के लिए आपको किसी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

बच्‍चों की पढ़ाई के लिए भत्ता :

बताते चलें, केंद्रीय कर्मचारियों को उनके बच्‍चों की पढ़ाई के लिए हर महीने 2,250 रुपये का भत्ता मिलता है, जो कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर मिलता है। हालांकि, पिछले साल से कोरोना महामारी के चलते बंद पड़े स्कूल के कारण CEA को केंद्रीय कर्मचारी क्लेम नहीं कर सके हैं। बता दें, चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस को क्लेम करने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को स्कूल का प्रमाणपत्र और क्लेम डॉक्यूमेंट्स लगाने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा स्कूल की तरफ से डेक्लेरेशन भी लगाना होता है जिसमें लिखा होता है कि, 'बच्चा उनके संस्थान में पढ़ता है। साथ ही जिस एकेडमिक कैलेंडर में पढ़ाई की है उसका भी जिक्र होता है। CEA क्लेम के लिए बच्‍चे का रिपोर्ट कार्ड, सेल्‍फ अटेस्‍टेड कॉपी और फीस की रसीद भी लगानी होती है।'

DoPT का कहना :

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने कहा है कि, 'CEA क्लेम को Self declaration या रिजल्ट/रिपोर्ट कार्ड/फीस पेमेंट के SMS/e-mail के प्रिंट आउट के जरिए भी क्लेम किया जा सकता है। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ मार्च 2020 और मार्च 2021 में खत्म होने वाले एकेडमिक ईयर के लिए होगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com