कोरोना के जारी आतंक के बीच भी अगस्त में इतना रहा GST कलेक्शन

जून के वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन में पर कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखने मिला था। क्योंकि जून में GST कलेक्शन एक लाख करोड़ से भी कम रहा था, लेकिन अगस्त 2021 में यह कलेक्शन काफी अच्छा रहा है।
अगस्त 2021 का GST कलेक्शन
अगस्त 2021 का GST कलेक्शन Social Media

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से भारत की अर्थव्यवस्था काफी बिगड़ गई है। हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था में पहले से काफी सुधार देखने को मिला है। इस बात का अंदाजा साल के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। मार्च में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से ऊपर रहा था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बद भी अब सामने आए अगस्त 2021 के GST कलेक्शन के आंकड़े काफी अच्छे साबित हुए हैं।

अगस्त का GST कलेक्शन :

दरअसल, देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर आतंक मचाया था, जिसके चलते लगभग पूरा भारत एक बार फिर लॉक करना पड़ गया था, इसका बुरा असर जून के वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन में देखने को मिल रहा है। क्योंकि जून में GST कलेक्शन एक लाख करोड़ से भी कम रहा था, लेकिन अगस्त में यही कलेक्शन काफी अच्छा रहा है। क्योंकि, केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए तजा आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में GST कलेक्शन 1,12,020 करोड़ रुपए रहा है। जबकि, जुलाई में GST कलेक्शन का यह आंकड़ा 1.16 लाख करोड़ रुपए का था। इस प्रकार देखा जाए तो, अगस्त में GST कलेक्शन सालाना आधार पर 30% बढ़ा है।

अगस्त के अन्य आंकड़े :

यदि एक नजर पिछले साल के अगस्त के GST कलेक्शन पर डाली जाए तो पिछले साल अगस्त का GST कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपए था। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि, GST कलेक्शन पर कोरोना की दूसरी लहर का असर देखने को मिला है क्योंकि, जून से पहले लगातार 9 महीने तक GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा था। GST के अलावा यदि CGST, SGST, IGST, सेस और डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से होने वाला रेवेन्यू की बात की जाए तो अगस्त में

  • सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) कलेक्शन 20,522 करोड़ रुपए रहा।

  • स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स (SGST) 26,605 करोड़ रुपए रहा।

  • इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स (IGST) 56,247 करोड़ रुपए रहा।

  • सेस 8,646 करोड़ रुपए रहा।

  • अगस्त 2021 में डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से होने वाला रेवेन्यू 27% ज्यादा रहा।

बतात दें, फाइनेंशियल ईयर 2019-20 की तुलना में अगस्त 2021 में GST कलेक्शन 14% ज्यादा है। जबकि अगस्त 2019 में GST से होने वाला रेवेन्यू 98,202 करोड़ रुपए था।

वित्त मंत्रालय का कहना :

वित्त मंत्रालय ने कहा कि, 'कोरोनावायरस संक्रमण के केस कम होने के बाद GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी से साफ पता चलता है कि, इकोनॉमी में तेजी से रिकवरी हो रही है। उसके मुताबिक, GST कलेक्शन बढ़ाने में टैक्स चोरी पर रोक लगाने की गतिविधियों, खास तौर पर फर्जी बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई का बड़ा हाथ रहा है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com