Byju's के आधे बोर्ड ने दिया इस्तीफा
Byju's के आधे बोर्ड ने दिया इस्तीफाSyed Dabeer Hussain - RE

Byju's के आधे बोर्ड ने दिया इस्तीफा? जानिए क्यों खाली हो रहा Byju's का बोर्ड?

बायजूस से आधे बोर्ड के इस्तीफे के बाद अब केवल रिजू रवींद्रन, बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ ही बचे हुए हैं।

राज एक्सप्रेस। भारत की सबसे बड़ी ed-tech कम्पनीज में से एक बायजूस (Byju's) पर इन दिनों संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन का अन्य मेंबर्स के साथ मतभेद चल रहा है। जिसके बाद बोर्ड के तीन मेंबर्स ने इस्तीफा दे दिया है। इनके नाम क्रमशः जीवी रविशंकर, विवियन वू और रसेल ड्रेसेनस्टॉक हैं। इसके साथ ही यह भी सुनने में आया है कि डेलॉइट हास्किन्स एंड सेल्स ने भी कंपनी के ऑडिटर पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया है। अब बायजूस में केवल रिजू रवींद्रन, बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ ही बचे हुए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है?

क्या है इसकी वजह?

इस मामले में सूत्रों का कहना है कि कंपनी में फाउंडर बायजू रवीन्द्रन और मैनेजमेंट के बीच भरोसा कम हो रहा था। कंपनी के संचालन में किसी तरह की पारदर्शिता नहीं होने के कारण मतभेद हो रहे थे। इसके अलावा रवीन्द्रन जिस तरीके से कर्जदाताओं के मैनेजमेंट से बात की उसे लेकर भी मतभेद शुरू हो रहे थे। सूत्रों के अनुसार संस्थापकों ने बोर्ड मेंबर्स और इन्वेस्टर्स की बात सुनने से भी इंकार कर दिया था। जिसका खामियाजा बायजूस को इस तरह से भुगतना पड़ा है।

स्टार्टअप का सबसे महंगा झटका

बायजूस के बोर्ड मेंबर्स का इस्तीफा देना स्टार्टअप की दुनिया में सबसे वैल्यूएबल झटका माना जा रहा है। कंपनी इस समय कर्ज में है और बढ़ते हुए फाइनेंसियल क्राइसिस से जूझ रही है। ऐसे में कंपनी का आधा बोर्ड इस्तीफा देकर अपना नाम अलग कर चुका है। यही नहीं फाइनेंसियल ईयर 2021 के दौरान कंपनी को 4500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जिसके चलते कंपनी के अपने कर्जदाताओं के साथ भी विवाद चल रहे हैं। फ़िलहाल कंपनी के बोर्ड में बायजूस के फाउंडर रवीन्द्रन, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई रिजु रवीन्द्रन ही बचे हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com