HDFC Bank
HDFC BankRaj Express

एचडीएफसी बैंक जमा राशि तीसरी तिमाही में 27.7 % बढ़कर 22.14 लाख करोड़ रुपए हुई

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने आज 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही के परिणाम जारी कर दिए हैं।

हाईलाइट्स

  • देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने जारी किए इस साल में तीसरी तिमाही के नतीजे।

  • तीसरी तिमाही में HDFC Bank की जमा राशि 27.7% बढ़कर 31 दिसंबर तक 22.14 लाख करोड़ हो गई है।

  • नॉन-इंडीविजुअल लोन को छोड़कर कॉरपोरेट और अन्य लोन में लगभग 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

राज एक्सप्रेस । निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने आज 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही के परिणाम जारी कर दिए हैं। आज जारी आंकडों के अनुसार बैंक के ग्रॉस एडवांसेज में तीसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 62.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 24.69 लाख करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर देखा जाए तो इसमें 4.9 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि घरेलू खुदरा कर्ज तीसरी तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 111 प्रतिशत बढ़ गया है । पूर्ववर्ती एचडीएफसी लिमिटेड के नॉन-इंडीविजुअल लोन को छोड़कर कॉरपोरेट और अन्य होलसेल लोन में सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है ।

तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की जमा राशि 27.7 प्रतिशत बढ़कर 31 दिसंबर 2023 तक 22.14 लाख करोड़ रुपये हो गई है। जबकि, यह पिछले साल की इसी अवधि में 17.33 लाख करोड़ रुपये थी। बैंक ने अपने बयान में बताया कि 31 दिसंबर 2023 को खत्म अवधि के आंकडों में पूर्ववर्ती एचडीएफसी लिमिटेड का परिचालन भी शामिल है, जिसका एक जुलाई 2023 को एचडीएफसी बैंक में विलय हो गया था।

एचडीएफसी बैंक के करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट (सीएएसए) डिपॉजिट्स 31 दिसंबर 2023 तक सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़ोतरी के साथ लगभग 8.35 लाख करोड़ रुपये हो गए हैं। इसके मुकाबले दिसंबर 2022 में यह आंकड़ा 7.63 लाख करोड़ रुपये था। रिटेल सीएएसए में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

एचडीएफसी बैंक का शेयर अपने पिछले बंद भाव के आसपास ही ट्रेड कर रहा है। बांबे स्टाक एक्सचेंज या बीएसई पर एचडीएफसी का शेयर सुबह पिछले बंद भाव 1690.10 रुपये से एक प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं दोपहर में यह एक प्रतिशत नीचे चला गया। बीएसई पर उपलब्ध डेटा के अनुसार एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 12,70,298.62 करोड़ रुपये है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com