HDFC बैंक ने जारी किए चौथी तिमाही के आंकड़े

भारत के दिग्गज प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने शनिवार यानी आज को अपने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुई चौथी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, बैंक को इस दौरान मुनाफा हुआ है।
HDFC Bank Massege
HDFC Bank MassegeSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। पिछले साल के दौरान कोरोना के चलते जब सभी संस्थाए बंद थीं। इस दौरान भारत के सभी बैंकों में निरंतर कार्य चलता रहा। इसी का नतीजा है की बैंकों को नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं, अब भारत के दिग्गज प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने शनिवार यानी आज 31 मार्च 2021 को समाप्त हुई चौथी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, बैंक को इस दौरान मुनाफा हुआ है।

HDFC बैंक का मुनाफा :

31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान HDFC बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.1% बढ़कर 8,186.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि पिछले साल की सामान अवधि यानी मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 6,927.69 करोड़ रुपये रहा था। जबकि, चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 8,443 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

HDFC बैंक की ब्याज आय :

HDFC बैंक की ब्याज आय 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 12.6% की बढ़त दर्ज करते हुए 17,120.2 करोड़ रुपये तक जा पहुंची। जबकि, इसके 17,082.3 करोड़ रुपये तक रहने का अनुमान लगाया गया था। बता दें, पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी की ब्याज आय 15,204.1 करोड़ रुपये रही थी।

HDFC बैंक का ग्रॉस NPA :

31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर HDFC बैंक के ग्रॉस NPA में गिरावट दर्ज की गई है। यह घटकर 1.32% रह गई है जबकि पिछली तिमाही के दौरान यह 1.38% थी। यदि नेट NPA की बात करें तो उस्मने कोई बदलाव नहीं हुआ है, वह तीसरी तिमाही में 0.40% पर ही बरकरार है।

HDFC बैंक की Provisions :

मार्च तिमाही में HDFC बैंक की Provisions का आंकड़ा 3,414.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,693.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल की मार्च तिमाही में बैंक ने 3,784.5 करोड़ रुपये की Provisions थी।

बैंक की Net Interest Margin :

तीसरी तिमाही के दौरान HDFC बैंक की Net Interest Margin का आंकड़ा 4.2% के स्तर पर ही थमा हुआ है जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में बैंक की Net Interest Margin 4.3% थी।

HDFC बैंक के Deposits :

31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में HDFC बैंक के Deposits में सालाना आधार पर 16.3% और तिमाही आधार पर 5% की बढ़त दर्ज की गई है। इसके अलावा बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि, 'कोरोना महामारी के चलते फैली अफरा-तफरी , कस्टमर के व्यवहार में बदलाव, कारोबारी और व्यक्तिगत गतिविधियों पर कोरोना से निपटने के लिए लगाए जाने वाले प्रतिबंधों की वजह से ग्लोबल और भारतीय फाइनेंशियल मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co