HDFC ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा कर दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा

यदि आप HDFC Bank की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें HDFC Bank ने अपनी इस सर्विसों पर दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।
HDFC ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा कर दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा
HDFC ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा कर दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। अगर आप प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए खुशी की साबित हो सकती है। यदि आप बैंक की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें HDFC Bank ने अपनी इस सर्विसों पर दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।

HDFC ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा :

दरअसल, आज देश के प्राइवेट सेक्टर के सभी बैंक अपने ग्राहकों को एक से एक सुविधा देने की कोशिश में जुटे रहते हैं। जिससे वह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ सके। इसी कड़ी में भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने अपनी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) सर्विस पर ग्राहकों को अब तक दी जाने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। हालांकि, बैंक नई दरें 12 जनवरी से लागू कर चुका है, लेकिन अब भी बैंक के कई ग्राहक ऐसे हैं जिन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। इस लिए बैंक ने अपने ग्राहकों को इस बारे में जानकारी एक बयान जारी कर दी है।

HDFC बैंक ने जारी किया बयान :

HDFC बैंक ने जारी किए बयान में बताया है कि, 'HDFC बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट पर अब तक लगने वाली ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। साथ ही बैंक ने सीनियर सिटीजन्स को अतिरिक्त लाभ देने का भी ऐलान किया है। हालांकि, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ही दरों में बदलाव किया है। सरल शब्दों में समझे तो, अब बैंक FD पर 2.50 से लेकर 5.60% तक का ब्याज देगा। इसके अलावा सीनियर सिटीजंस को मिलने वाली सुविधा के अंतर्गत उन्हें यह दर 0.50% ज्यादा मिलेगी। HDFC बैंक द्वारा 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपोजिट की सुविधा देता है। साथ ही HDFC बैंक सीनियर सिटीजन्स को FD पर अतिरिक्त ब्याज भी देता है।

HDFC बैंक की FD पर नई ब्याज दरें :

सीनियर सिटीजन के लिए -

  • 7-14 दिन 2.50% 3.00%

  • 15-29 दिन 2.50% 3.00%

  • 30-45 दिन 3.00% 3.50%

  • 46-60 दिन 3.00% 3.50%

  • 61-90 दिन 3.00% 3.50%

  • 91 दिन से 6 महीने 3.50% 4.00%

  • 6 महीने 1 दिन – 9 महीने 4.40% 4.90%

  • 9 महीने 1 दिन – 1 साल के कम 4.40% 4.90%

  • 1 साल 4.90% 5.40%

  • 1 साल 1 दिन – 2 साल 5.00% 5.50%

  • 2 साल 1 दिन – 3 साल 5.20% 5.70%

  • 3 साल 1 दिन – 5 साल 5.40% 5.90%

  • 5 साल 1 दिन – 10 साल 5.60% 6.35%

HDFC बैंक की RD कराने पर मिलेगा ब्याज दरें :

सीनियर सिटीजन के लिए -

  • 6 महीने 3.50% 4.00%

  • 9 महीने 4.40% 4.90%

  • 1 साल 4.90% 5.40%

  • 15 महीने 5.00% 5.50%

  • 2 साल 5.00% 5.00%

  • 27 महीने 5.20% 5.70%

  • 39 महीने 5.40% 5.90%

  • 4 साल 5.40% 5.90%

  • 5 साल 5.40% 5.90%

  • 90 महीने 5.60% 6.10%

  • 10 साल 5.60% 6.10%

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com