HDFC और SBI ने दरों में कटौती कर दी होम लोन में राहत

अब HDFC लिमिटेड और SBI से होम लोन लेकर कर सकते हैं अपना घर बनाने का सपना पूरा क्योंकि, इन दोनों ने ही अपनी होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है।
HDFC & SBI Reduced Home Loan Rate
HDFC & SBI Reduced Home Loan RateKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • HDFC लिमिटेड ने होम लोन की ब्याज दरों की कटौती

  • होम लोन की ब्याज दरों में हुई 0.05% की कटौती

  • कुछ दिन पहले SBI ने भी की थी होम लोन में कटौती

  • 6 जनवरी से लागू होंगी नई दरें

राज एक्सप्रेस। यदि आप घर बनाने के लिए होम लोन लेने का मन बना रहे हैं तो, जरा ध्यान दें यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल हाउसिंग लोन कंपनी HDFC लिमिटेड और SBI ने अपनी होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर के ग्राहकों को राहत दी है। HDFC लिमिटेड ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.05% की कटौती कर दी है। HDFC ने यह खुशखबरी अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा घोषणा कर दी है। साथ ही HDFC ने कई स्कीम्स के बारे में भी बताया। HDFC की यह दरें नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों के लिए लागू होंगी।

कंपनी का बयान :

कंपनी ने इस जानकारी से जुड़ा एक बयान भी जारी किया है, इस बयान के अनुसार, "HDFC ने हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में कमी की है। इसके साथ ही एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) में भी 0.05% की कमी की गई है। हालांकि नई दरें अभी लागू नहीं हुई हैं।"

यह नई दरें 6 जनवरी से लागू होंगी। होम लोन के इच्छुक लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि, होम लोन दिलाने वाली HDFC अपने लोन पर रेट्स को रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट के अनुसार तय करती है। इस मुताबिक HDFC के ब्याज की नई दरें 8.20% से 9% के भीतर ही रहेंगी।

SBI ने भी की ब्‍याज दर में कटौती :

यदि आपका होम लोन को लेकर पहला चुनाव SBI है, तो भी आप खुश हो जाइये क्योंकि, HDFC से ठीक कुछ दिन पहले ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपने होम लोन और ऑटो लोन पर लगने वाली ब्याज दरों में कमी की थी। जिससे अब नए घर की खरीद पर लिया जाने वाला लोन 7.90% की ब्याज दर पर मिलेगा। जो कि पहले 8.15% की ब्याज दर पर मिलता था। इसके अलावा SBI ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) की दरों में भी कमी की है बैंक ने इन्हे 8.05% से घटाकर 7.80% कर दिया है।

नोट : एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट एक आधार दर है और लोन की दर किसी भी हाल में इससे कम नहीं की जा सकती।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com