Hero Electric की देशभर में चार्जिंग स्टेशन लगाने की पहल

भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी Hero Electric ने भी चार्जिंग स्टेशन लगाने की पहल की है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपना लक्ष्य भी निर्धारित किया है। जिसकी जानकारी कंपनी ने खुद दी है।
Hero Electric की देशभर में चार्जिंग स्टेशन लगाने की पहल
Hero Electric की देशभर में चार्जिंग स्टेशन लगाने की पहलSocial Media

राज एक्सप्रेस। आज अन्य देशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग जोरों से बढ़ रही है। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाने के लिए देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन्स की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, भारत में इसकी शुरुआत हो चुकी है। देश के पहले पब्लिक 'इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन' की शुरुआत दिल्ली से हुई थी। इसके बाद देश में चार्जिंग स्टेशन लगाने का दौर जारी है। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के काजा में दुनिया का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के बाद अब Hero Electric ने भी चार्जिंग स्टेशन लगाने की पहल की है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपना लक्ष्य भी निर्धारित किया है। जिसकी जानकारी कंपनी ने खुद दी है।

Hero Electric की पहल :

दरअसल, देश में आज पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। वहीं, देश में प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा है और वायु प्रदूषण रुपी इस समस्या से बचने के लिए अब वाहन कंपनियां और ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का चुनाव करना शुरू कर दिया है। इसी बीच भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी Hero Electric ने चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देते हुए एक बड़ी पहल की है। इस पहल के तहत कंपनी ने देशभर में चार्जिंग स्टेशन लगाने का जिम्मा उठाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कुल 20,000 चार्जिंग स्टेशनों का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए कंपनी ने एक अन्य स्टार्टअप कंपनी के साथ साझेदारी भी की है।

स्टार्टअप के साथ की साझेदारी :

बताते चलें, Hero Electric ने देशभर में 20,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिल्ली की एक स्टार्टअप कंपनी Massive Mobility के साथ साझेदारी की है। कंपनी शुरुआती तौर पर 10,000 EV चार्जिंग स्टेशन लगेगी। इसके बाद EV चार्जिंग स्टेशन के इस पूरे नेटवर्क का इस्तेमाल सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियां कर सकेंगी, इससे मैन्युफैक्चर्स के बीच एक मानक स्थिति बनाने में मदद मिलेगी। इस बारे में Hero Electric के CEO सोहिंदर गिल ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि,

भारत सरकार ने हाल में कई घोषणाएं करके इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के बाजार को विस्तार दिया है। Hero Electric सस्ती लागत वाले चार्जिंग स्टेशन लगाने पर निवेश कर रही है। अभी तक कंपनी ने 1650 चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं। 2022 के अंत तक कंपनी का लक्ष्य 20,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने का है।

सोहिंदर गिल, Hero Electric के CEO

एप से मिलेगी लोकेशन :

बताते चलें, कंपनी ने Massive Mobility से साझेदारी इसलिए की है। जिससे इन चार्जिंग स्टेशनों की लोकेशन एप के माध्यम से मिल सके और Massive Mobility इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर्स के लिए चार्जिंग स्टेशन का एक क्लाउड-बेस्ड नेटवर्क तैयार कर रही है। इस नेटवर्क की मदद से पार्किंग और चार्जिंग पॉइंट के मालिकों को आपस में जोड़ा जा सकेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी पहुंच हो सके। ये Hero Electric के देशभर में 20,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने के लक्ष्य के अनुरूप है। Massive Mobility इस नेटवर्क को तैयार करने के लिए एक मोबाइल एप Massive Charging भी विकसित कर रही है। इस एप पर यूजर्स अपना प्रोफाइल बना सकेंगे और चार्जिंग स्टेशन पर लगी वाई-फाई की सुविधा आसान पेमेंट, चार्जिेग पॉइंट की पहचान या लोकेशन इत्यादि का पता लगाने में मदद करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com