Hero MotoCorp की घरेलू बाजार में लांच हुई सबसे सस्ती बाइक

यदि आप किसी सस्ती बाइक को खरीदने का मन बना रहे थे तो, समझ लें आपका इंतज़ार अब पूरा हो चला है क्योंकि, Hero MotoCorp कंपनी ने आज (शुक्रवार) घरेलू बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक लांच कर दी है।
Hero MotoCorp की घरेलू बाजार में लांच हुई सबसे सस्ती बाइक
Hero MotoCorp की घरेलू बाजार में लांच हुई सबसे सस्ती बाइकSocial Media

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में कोहराम मचा हुआ है। भारत में तो कोरोना अब जमकर कहर बरपा रहा है। हालांकि, पिछले साल की तरह इस साल कोरोना का असर भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर्स की कंपनियों पर नजर नहीं आरहा है और यदि आप किसी सस्ती बाइक को खरीदने का मन बना रहे थे तो, समझ लें आपका इंतज़ार अब पूरा हो चला है क्योंकि, भारत की ही सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने आज (शुक्रवार) घरेलू बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक लांच कर दी है।

Hero MotoCorp की सबसे सस्ती बाइक लांच :

दरअसल, पिछले साल के दौरान काफी नुकसान का सामना करने के बाद अब लगभग सभी कंपनियां हर दिन एक से एक नए वाहनों की पेशकश कर रही है। इन्हीं कंपनियों में शुमार दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपनी सबसे सस्ती कम्यूटर बाइक को लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने 'Hero HF 100' नाम से मार्केट में उतारा है। यह सस्ती होने के साथ ही आकर्षक लुक और शानदार ग्रॉफिक्स के साथ लांच की गई है। एक नजर डालें, कंपनी की नई बाइक की कीमत और फीचर्स पर।

Hero HF 100 की कीमत :

यदि आप Hero MotoCorp की नई बाइक Hero HF 100 को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें, कंपनी ने इसकी शुरूआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत मात्र 49,400 रुपये तय की है। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक का केवल सिंगल वेरिएंट में ही बाजार में लांच किया है।

Hero HF 100 का इंजन :

Hero HF 100 के इंजन की बात करें तो, कंपनी ने इस बाइक के इंजन में बदलाव नहीं किया है, इस बाइक में डिलक्स मॉडल वाला ही 97.2cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये बाइक बाजार में Bajaj CT100 को टक्कर देगी।

Hero HF 100 के फीचर्स :

  • Hero HF 100 देखने में काफी सिम्प्ल है और इसे पहले से मौजूद HF Deluxe जैसा ही बनाया गया है।

  • इस बाइक में कंपनी ने मेटल ग्रैब रेल के साथ ब्लैक थीम पर तैयार किए गए एग्जॉस्ट और क्रैश गार्ड दिए गए हैं।

  • इसमें एग्जॉस्ट और क्रैश गार्ड डिलक्स मॉडल में क्रोम फीनिश के साथ दिए गए हैं। नई बाइक में बेसिक सस्पेंशन दिया गया है।

  • बाइक में कंपनी ने एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए हैं, जो कि कीमत के लिहाज से इसे बेहतर बनाते हैं।

  • बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक को भी शामिल किया गया है।

  • इस बाइक में कंपनी ने डिलक्स मॉडल के की तुलना में आधे लीटर कम 9.1 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है।

  • इस बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है। जो कि, डिलक्स मॉडल से तकरीबन 1 किलोग्राम बढ़ा दिया गया है।

  • 805mm की सीट के साथ इस बाइक में 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com