हिंदुजा ने की मोदी की तारीफ, "लेकिन बदलावों में तेजी की जरूरत"

हिंदुजा ग्रुप के को-चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा ने इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए फैसलों की तारीफ करते हुए बदलावों में तेजी लाने की बात कही।
हिंदुजा ने की मोदी की तारीफ, "लेकिन बदलावों में तेजी की जरूरत"
हिंदुजा ने की मोदी की तारीफ, "लेकिन बदलावों में तेजी की जरूरत"Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • हिंदुजा ग्रुप के को-चेयरमैन बने इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का हिस्सा

  • गोपीचंद हिंदुजा ने की मोदी के फैसलों की तारीफ

  • 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होने की उम्मीद जताई

  • हिंदुजा ने कहा बदलावों में तेजी लाने की जरूरत

राज एक्सप्रेस। आपने गाने की एक लाइन सुनी होगी "एक अकेला थक जाएगा साथी हाथ बढ़ाना" हालांकि यह लाइन एक गाने की है, लेकिन इस लाइन का मतलब आम जीवन में भी बहुत महत्वपूर्ण है। जिसका मतलब है 'एक अकेला इंसान कुछ नहीं कर सकता जब तक उसका साथ देने वाले उसके साथ सही से काम न करें'। इसी तर्क को लेकर मंगलवार को इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में शामिल हुए हिंदुजा ग्रुप के को-चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए कार्यो की तारीफ की और बताया उनके अकेले के अच्छा काम करने से कुछ नहीं होगा उनके साथ के लोगों को भी अच्छे से काम करने की जरूरत है और 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होने की उम्मीद जताई।

हिंदुजा ग्रुप के को-चेयरमैन का कहना :

हिंदुजा ग्रुप के को-चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा का कहना है कि, 'भारत भी साल 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी तक पहुंच सकता है, लेकिन उसके लिए मोदी सरकार को अपना लक्ष्य निर्धारित कर इसकी तरफ तेजी से बढ़ने के लिए ब्रिटिश काल जैसी ब्यूरोक्रेसी (नौकरशाही) व्यवस्था को अपनाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए काफी बेहतरीन फैसले लिए हैं और उनकी सोच भी शानदार है, लेकिन अब उनके साथ काम करने वाले लोगों को तेजी दिखाना होगी।'

प्रक्रिया में बदलाव की जरूरत :

हिंदुजा ने आगे बताया कि, भारत को भी ब्रिटेन की नीतियां अपनानी चाहिए और अब तो ब्रिटेन ने तक खुद की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव कर लिया है, लेकिन भारत अभी भी उन्हीं पुरानी नीतियों के साथ काम कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया, आज से सात साल पहले उनकी कंपनी भारत में 20 अरब डॉलर का निवेश बढ़ाना चाहती थी और इसके लिए शुरूआत में कई बाधाएं भी आईं क्योंकि कारोबार करने के नियम-कानून आसान नहीं होते। वैसे ही मोदी सरकार ने जब बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" की घोषणा की थी तब सोचा माहौल बदलेगा लेकिन इन बदलावों को भी तेजी से होने की जरूरत है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com