एंटीलिया मामले में NIA का बड़ा दावा : हिरेन और वाझे के मिलने की बात आई सामने

एंटीलिया मामले की जांच NIA कर रही है, जो अब तक कई बड़े खुलासे कर चुकी है। वहीं, अब NIA एंटीलिया मामले में कई बड़े दावे कर रही है। साथ ही मनसुख हिरेन और सचिन वाझे के मिलने की बात भी सामने आई है।
एंटीलिया मामले में NIA का बड़ा दावा : हिरेन और वाझे के मिलने की बात आई सामने
एंटीलिया मामले में NIA का बड़ा दावा : हिरेन और वाझे के मिलने की बात आई सामनेSocial Media

एंटीलिया मामला। मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के पास धमकी भरा खत और विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियों गाड़ी किसने छोड़ी थी। इस बात का खुलासा हो न हो, लेकिन इस मामले में अब तक कई अन्य बड़े खुलासे हो चुके हैं। इसी मामले में जुड़े एक पुलिस अफसर को निलम्बित किया जा चुका है। जबकि, कमिश्नर का ट्रांसफर किया जा चुका है। इन सब के बाद भी यह गुत्थी और उलझती ही नजर आरही है। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है, जो अब तक कई बड़े खुलासे कर चुकी है।

अब तक की जांच में हुई यह कार्रवाई :

दरअसल, इस मामले में NIA ने मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार किया है। उनसे लगातार जारी पूछताछ में भी कई खुलासे अब तक हो चुके हैं, जबकि अब भी कुछ खुलासे होना बाकी हैं। इसी बीच महाराष्ट्र में सियासी खलबली से मच गई है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, क्योंकि, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख सिर्फ इस पूरे मामले पर बातचीत करने NCP के अध्यक्ष शरद पवार से मिलने पहुंचे। उनसे मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया को बयान दिया की, जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। कानून के मुताबिक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वह काफी परेशान मजार आरहे थे।

NIA ने किया एक और बढ़ा खुलासा :

बता दें, हाल ही में NIA ने सचिन वाझे की एक लक्जरी कार मर्सिडीज बरामद की थी। इस कार को लेकर भी अब सवाल उठ रहे है, लोगों का कहना है कि, एक सामान्य पुलिस अधिकारी के पास करोड़ों-करोड़ों रुपए की महंगी और लग्जरी गाड़ी कहां से आई। उधर NIA ने एक और बढ़ा खुलासा करते हुए बताया है कि, 'एंटीलिया के सामने स्कार्पियो कार मिलने से पहले 17 फरवरी को कोर्ट में जीपीओ फोर्ट के पास मनसुख हिरेन और सचिन वाझे की मुलाकात हुई थी। उन दोनों ने उसी मर्सिडीज में बैठकर करीब 10 मिनट की बात की थी। इससे अंदाजा लगाना आसान हो जाता है कि, मनसुख हिरेन और सचिन वाझे इस घटना से पहले भी मिले थे।' मनसुख हिरेन सचिन वाझे से मिलने जिस कैब से गए थे, उस कैब चालक ने ATS को बताया कि, 'इस दौरान मनसुख के पास 5 बार फोन कॉल आया।'

NIA का दावा :

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का दावा किया कि, 'रेड लाइट पर खड़ी मर्सिडीज में सचिन वाझे के साथ मनसुख हिरेन को बैठते देखा गया।' इसके साथ ही NIA ने एक और हैरान कर देने वाला खुलासा यह किया है कि, 'इस पूरे मामले में NIA ने अब तक 5 गाड़ियां बरामद की हैं। इनमें से ये दोनों गाड़ियां छुपाकर रखी गई थी और बड़ी बात यह है कि, इसमें से प्राडो कार रत्नागिरी के एक शिवसेना नेता के नाम पर रजिस्टर्ड है।' बता दें, इसके NIA ने PPE किट पहने उस व्यक्ति के कपड़ों को भी बरामत कर लिया हैं जिसे जलाने की कोशिश की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co