Honda shine ने 16 साल में 1 करोड़ यूनिट की बिक्री कर बनाया माइलस्टोन

Honda की काफी पॉपुलर बाइक होंडा शाइन (Honda Shine) सिंपल दिखती है, लेकिन कंपनी ने Honda Shine की भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में एक माइलस्टोन हासिल कर लिया है।
Honda shine ने 16 साल में 1 करोड़ यूनिट की बिक्री की
Honda shine ने 16 साल में 1 करोड़ यूनिट की बिक्री की Social Media

ऑटोमोबाइल। आज भारत में कई ऐसी बाइक्स हैं जो देखने में तो सिंपल दिखती है, लेकिन उनका माइलेज काफी अच्छा होने के कारण उन्हें काफी पसंद किया जाता है। इन्हीं कंपनियों में जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Honda की काफी पॉपुलर बाइक होंडा शाइन (Honda Shine) का नाम भी शामिल है। वहीं, अब कंपनी ने Honda Shine की भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में एक माइलस्टोन हासिल कर लिया है। यह बाइक भारत में पिछले 16 सालों से अपनी धाक जमाए हुए लोगों के दिलों पर राज कर रही है।

Honda Shine ने हासिल किया माइलस्टोन :

दरअसल, Honda की काफी पॉपुलर होंडा शाइन (Honda Shine) काफी सिंपल बाइक है, लेकिन आज भी ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिनकी डिमांड बाइक के लुक से ज्यादा माइलेज की होती है क्योकि इस महंगी में पेट्रोल काफी महंगा हो गया है तो, ज्यादातर लोग ऐसी बाइक पसंद करते है कि, एक बार पेट्रोल डलवाने के बाद काफी लंबी दूरी तय कर सके और Honda Shine इस प्रकार की ही बाइक है। इसलिए इसकी इन 16 सालों में इस कदर डिमांड बढ़ी है कि, कंपनी ने 16 सालों में 1 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। जी हां, कंपनी ने 16 सालों में 1 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पार कर माइलस्टोन हासिल कर लिया है।

Honda Shine की लांचिंग :

Honda ने Honda Shine को भारत में साल 2006 में लॉन्च किया था। तब से अब तक इस बाइक को भारत में 16 साल हो चुके हैं। इन 16 सालों में कंपनी ने इस मुकाम को हासिल किया है। कंपनी ने बताया है कि, Honda Shine कंपनी 125cc सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है, जिसे 1 करोड़ ग्राहकों ने खरीदा है। इस प्रकार यह Honda की 125cc सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई है।

Honda Shine का इंजन और माइलेज :

Honda Shine के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 123.94cc का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 7500rmp पर 7.9 kW की मैक्सिमम पावर और 6000rmp पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में ये 55 से 65 km तक माइलेज देती है।

Honda Shine की कीमत :

Honda Shine की कीमत की बात करें तो यह बाइक के ड्रम ब्रेक की एक्स-शोरूम कीमत 74,943 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 78,842 रुपए है। इसे कंपनी ने डीसेंट ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे, जेनी ग्रे मैटेलिक और रेबल रेड मैटेलिक कलर में लांच किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com