लंदन स्टॉक एक्सचेंज के लिए हांगकांग की 36.6$ बिलियन की पेशकश

संयुक्त समूह बनाने के उद्देश्य से हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज ने लंदन के स्टॉक एक्सचेंज का अधिग्रहण करने की पेशकश की, इस डील से दुनिया के दो प्रमुख व्यापारिक केंद्रों को एकजुट होने में काफी मदद मिलेगी।
London Stock Exchange Deal
London Stock Exchange DealKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • HKSE ने LSE के अधिग्रहण की पेशकश की
  • 36.6 डॉलर बिलियन में हो सकती है डील
  • लंदन की यूरोपीय संघ से बाहर निकलने की कोशिश जारी
  • हांगकांग वित्तीय आंकड़ों का एक ग्लोबल लीडर तैयार करेगा
  • अमेरिकी कंपनियों को देंगे टक्कर

राज एक्सप्रेस। हांगकांग के स्टॉक एक्सचेंज (HKSE) ने अपने लंदन के स्टॉक एक्सचेंज (LSE) का अधिग्रहण करने के लिए 36.6 डॉलर बिलियन की पेशकश की (London Stock Exchange Deal) है, अगर ये डील होती है तो, ऐसे में जब दोनों गंभीर राजनीतिक दबाव में हैं तब, यह डील दुनिया के दो प्रमुख व्यापारिक केंद्रों को एकजुट करने में मदद करेगा। दोनों की यह डील एक संयुक्त समूह बनाने के उद्देश्य से की गई है जो, इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज इंक और सीएमए ग्रुप इंक जैसे अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों के साथ कॉम्पटीशन करने में सक्षम है।

हांगकांग और लंदन का हाल :

हांगकांग में हो रहे, हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते उसे आंसू गैस और मोलोटोव कॉकटेल का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ लंदन राजनीतिक लखवे की चपेट में आ चुका है, वह लगातार यूरोपीय संघ से बाहर निकलने की कोशिश में है, जिसमे वह अभी तक वो फेल होता आया है साथ ही नए तरीकों की तलाश में है। इसके अलावा दोनों शहरों के बैंकर यह पता लगाने की कोशिश में लगे हुए हैं कि, किस तरह उन्हें इन सब से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़े।

हांगकांग एक्सचेंज की प्लानिंग :

ऐसे हालत में हांगकांग एक्सचेंज और क्लियरिंग लिमिटेड ने यह प्रस्ताव रखा है, जो सबसे बड़ी डील साबित हो सकती है। हांगकांग एक्सचेंज इस डील के द्वारा लंदन स्टॉक एक्सचेंज के साथ मिलकर पूर्व और पश्चिम में विकसित कई बाजारों को जोड़कर उनमे पैसा लगा कर वित्तीय आंकड़ों का एक ग्लोबल लीडर तैयार करेगा।

इन दोनों कंपनियों को देगी टक्कर :

यदि लंदन स्टॉक एक्सचेंज के लिए हांगकांग एक्सचेंज की यह डील सफल होती है, तो यह मिलकर एक एशियाई-यूरोपीय दिग्गज पैदा करेगा जो वैश्विक विनिमय व्यापार में दोनों अमेरिकी कंपनियां, शिकागो स्थित CME ग्रुप इंक और अटलांटा-आधारित इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज इंक, या ICE कंपनियों को प्रतिद्वंद्वी करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, CME का बाजार पूंजीकरण $ 72 बिलियन से अधिक है, जबकि ICE- न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की पेरेंट कंपनी की कीमत लगभग 50 बिलियन डॉलर है।

हांगकांग कंपनी के मुख्य कार्यकारी का कहना :

हांगकांग कंपनी के मुख्य कार्यकारी चार्ल्स ली ने कहा कि, "यह सौदा आने वाले दशकों के लिए वैश्विक पूंजी बाजारों को फिर से परिभाषित करेगा। हम पूर्व और पश्चिम को एक साथ जोड़ेंगे, अधिक विविध होंगे और हम ग्राहकों को अधिक नवाचार, जोखिम प्रबंधन और व्यापारिक अवसर प्रदान करने में सक्षम होंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com