अगस्त के चौथे हफ्ते के तीसरे दिन सोने-चांदी में भारी गिरावट से महिलाएं खुश

अगस्त के महीने के चौथे हफ्ते के तीसरे दिन (बुधवार) को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जबकि इससे एक दिन पहले इन कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी।
अगस्त के चौथे हफ्ते के तीसरे दिन सोने-चांदी में भारी गिरावट से महिलाएं खुश
अगस्त के चौथे हफ्ते के तीसरे दिन सोने-चांदी में भारी गिरावट से महिलाएं खुशSocial Media

राज एक्सप्रेस। अगर आप पिछले कुछ समय से सोना खरीदने का मन बना रहे हो तो आज का दिन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि, आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इस खबर से महिलाओं में लिए खुशी की लहर दौड़ गई है। हालांकि, इसी महीने में यह पहली बार नहीं है जब सोने चंडी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले भी अगस्त के ही महीने के चौथे हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जबकि इससे एक दिन पहले इन कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी।

सोने की कीमतों में दर्ज की गई गिरावट :

जहां, देश में कोरोना का आतंक अभी भी जारी है। वहीं, यह साल लोगों के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। इस साल के पहले महीने से ही देश में लगभग सभी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। जबकि, इसी दौरान सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कई बार गिरावट दर्ज की गई। वहीं, आज बुधवार को फिर गोने की कीमत के गिरावट दर्ज की गई। ताजा आंकड़ो के अनुसार, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में 272 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद कीमतें 47340 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ पहुंची हैं।

चांदी की कीमतों में दर्ज की गई गिरावट :

देश में कोरोना वायरस के बाद आई आर्थिक मंदी के बाद पिछले महीनों में सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में काफी उतार चढ़ाव देखा गया है। वहीं, आज चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के तहत बुधवार को चांदी की कीमतों में 423 रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह कीमतें गिरकर 63073 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं हैं।

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड :

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की बात करें तो, इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 5.85 डॉलर की गिरावट के साथ 1,796.26 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड करता नजर आया है।जबकि, चांदी का कारोबार 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 23.73 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेंड करता नजर आया।

प्रमुख शहरों में सोने की कीमत :

  • दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 44,596 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,650 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,669 और 24 कैरेट सोना 48,730 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,614 रुपए और 24 कैरेट सोना 48,670 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,798 और 24 कैरेट 48,870 रुपये प्रति 10 ग्राम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com