Husqvarna ने हटाया अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा

इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए अब स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी 'हुस्कर्वन' (Husqvarna ) ने अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रेंज से पर्दा हटा दिया है।
Husqvarna ने हटाया अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा
Husqvarna ने हटाया अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दाSyed Dabeer Hussain - RE

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ कार निर्माता कंपनी ही करती आरही थी। इसके अलावा हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए अब स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी 'हुस्कर्वन' (Husqvarna) ने अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (स्कूटर) रेंज से पर्दा हटा दिया है।

Husqvarna ने इलेक्ट्रिक स्कूटर से हटाया पर्दा :

दरअसल, बीते साल नुकसान उठाने के बाद काफी कंपनियों ने अपने नए वाहन ऑटोमोबाइल मार्केट में पेश किये हैं। इसी कड़ी में स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी Husqvarna ने भी अपने नए स्कूटर को वेकटोर नाम से पेश किया है। बता दें, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने फिलहाल कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया है। जबकि वर्तमान समय में कंपनी अपने E-Pilen कॉन्सेप्ट वर्जन को लेकर काफी चर्चा में थी। Husqvarna वेक्टोर्र ई-स्कूटर को डुअल टोन प्रभाव वाले आक्रामक दिखने वाले बॉडी पैनल के साथ लांच कर सकती है।

चेतक के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल :

खबरों की मानें तो, पहले ये खबर सामने आई थी कि, KTMऔर Huskervan Bajaj Auto कंपनी के चेतक नाम के इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्लेटफॉर्म का उपयोग करके एक स्कूटर तैयार करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है, कि इस स्कूटर में कुछ एलिमेंट्स चेतक से प्रेरित हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इसकी बैटरी से जुड़ी कोई खास जानकारी नहीं दी है।

Husqvarna स्कूटर के कुछ खास फीचर्स :

  • इसका फ्रंट एप्रन काले रंग से लैस है।

  • इस स्कूटर में निचले पैनल में हल्के भूरे रंग की शेड दी गई है।

  • स्कूटर के फ्रंट में LED DRLs के साथ एक गोलाकार हेडलैंप भी है।

  • स्कूटर में ब्लैक एलॉय व्हील के साथ नियॉन पीली हाइलाइट्स इसकी स्पोर्टियर अपील को बढ़ा रही है।

  • इस स्कूटर के डिजाइन को मुख्य रूप से शहर के लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

  • कंपनी ने यह दावा किया है, कि यह 45 किमी / घंटा की टॉप स्पीड के साथ सिंगल चार्ज में 95 किमी की ड्राइविंग रेंज में सक्षम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com