Hyundai और TVS Motors ने जारी किए फरवरी 2022 की बिक्री के आंकड़े

इस साल फिर कोरोना ने आतंक मचाया जिसका असर वाहन निर्माताओं पर पड़ा। ऐसे में दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी Hyundai और TVS Motor ने फरवरी, 2022 में की अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं।
Hyundai और TVS Motors के फरवरी 2022 की बिक्री के आंकड़े
Hyundai और TVS Motors के फरवरी 2022 की बिक्री के आंकड़े Kavita Singh Rathore - RE

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गईं थीं। उस दौरान पूरे मार्केट में न कोई वाहन लांच हुए और न कोई वाहन की बिक्री हुई थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे करके सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पूरी तरह पटरी पर आ गईं। इसका मुख्य कारण यह था कि, ऑटो कंपनियां पिछले कुछ समय में बहुत ही तेजी से वाहन लांच करने में जुटी रहीं, लेकिन इस साल फिर कोरोना ने आतंक मचाया जिसका असर वाहन निर्माताओं पर पड़ा। ऐसे में दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी Hyundai और TVS Motor ने फरवरी , 2022 में की अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं।

Hyundai और TVS ने जारी किए आंकड़े :

दरअसल, इस साल की शुरुआत से एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर देशभर में पसारना शुरू कर दिए थे। जिसका असर फरवरी तक रहा और कई राज्यों में फिर प्रबंध लगाए गए। जिसका नतीजा वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री पर पड़ा। इसका खुलासा तब हुआ जब दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर्स कंपनी (HMIL) की भारत में पूर्ण स्वामित्व वाली कार विनिर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड (Hyundai India) और टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने फरवरी 2022 में बेची हुई कुछ यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के अनुसार, दोनों कंपनियों को घाटा उठाना पड़ा।

Hyundai India की बिक्री :

बताते चलें, फरवरी 2022 में Hyundai India ने कुल 53,159 कारों की बिक्री की जो एक साल पहले की तुलना में 14% कम है। जबकि, घरेलू बाजार में आलोच्य माह में कंपनी ने 44,050 वाहन की बिक्री की तथा 9,109 इकाइयों का निर्यात किया। वहीं, पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2020-21 के फरवरी में कंपनी ने कुल 61,800 वाहनों को बेचा था, जिसमें 51,600 गाडियां घरेलू बाजार में बिकी थीं और 10,200 वाहनों का निर्यात किया गया था। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने एक बयान में कहा है कि,

'सेमीकंडक्टर की कमी से जूझते वाहन उद्योग में हुंडई लगातार अपने साथियों के साथ मिलकर नए स्रोत तलाश कर रही है, जिससे ग्राहकों को उनकी कार जल्द से जल्द मिल सके। एचएमआईएल वर्तमान में Satron, Grand i10 Nios, new i20, i20 N Line, Aura, Verna, Creta समेत ग्राहकों को 11 गाडियों के मॉडल उपलब्ध कराती है। HMC के वैश्विक निर्यात कारोबार में HMIL की बड़ी भूमिका है जो कि अफ्रीका, मध्य पूर्व, लेटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया प्रशांत के 85 देशों में गाड़ियों का निर्यात करती है।'

Hyundai India

TVS Motors की बिक्री :

TVS Motors कंपनी ने फरवरी 2022 में कुल 2,81,714 वाहनों की ब्रिकी की। जो बीते साल के इसी माह में 2,97,747 वाहनों की तुलना में कम है। कंपनी की मंगलवार को आंकड़े एक विज्ञप्ति के द्वारा जारी किए। इन आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में कुल 2,67,625 वाहन जिसमें घरेलू बाजार में 1,73,198 दुपहिया वाहन की बिक्री की। जबकि फरवरी 2021 में इस दौरान में उसकी कुल बिक्री 2,84,581थी। जिसमें घरेलू बाजार में 1,95,145 वाहनों की बिक्री की थी। फरवरी में 2022 में तिपहिया वाहन बाजार में कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 7% वृद्धि के साथ 14,089 वाहन की बिक्री की। फरवरी 2021 में यह आंकड़ा 13,166 का था। इस मामले में TVS Motors ने एक में बयान कहा है कि,

'सेमीकंडक्टर की कमी के कारण प्रीमियम दोपहिया वाहनों के उत्पादन और बिक्री प्रभावित हुई है। कंपनी को उम्मीद है कि कुछ महीनों में सेमीकंडक्टरों की आपूर्ति में सुधार होगा।'

TVS Motors

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com