Hyundai Motor ने भारत में लांच किया i20 का नया वेरिएंट

भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने i20 का नया वेरिएंट लांच किया है। इसे कंपनी ने 'Hyundai i20 N Line' (हुंडई आई20 एन लाइन) नाम से लांच किया है।
Hyundai i20 N Line
Hyundai i20 N Line Social Media

ऑटोमोबाइल। देश में अब भी कोरोना से तहलका मचा हुआ है। इसी बीच लगभग सभी कंपनियों ने अपने कार्य शुरू कर दिए हैं। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार ही अपने नए-नए वाहनों की पेशकश कर रही है। जिसके चलते अब ऑटो सेक्टर पूरी तरह से पटरी पर लौट आया है। कंपनियां या तो नए वाहन लांच कर रही है या तो अपने पुराने वाहनों को अपडेट कर मार्केट में उतार रही है। कड़ी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने भी i20 का नया वेरिएंट लांच किया है।

i20 के नए वेरिएंट की कीमत :

यदि आप Hyundai की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, भारत की बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने भी अपनी i20 का नया वेरिएंट लांच भारत में लांच कर दिया है। इसे कंपनी ने 'Hyundai i20 N Line' (हुंडई आई20 एन लाइन) नाम से लांच किया है। कंपनी ने इसके आधिकारिक लांच के साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा किया है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, जान ले की कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये तय की है। जबकि इसके टॉप-लाइन मॉडल की एक्‍स-शोरूम कीमत 11.75 लाख रुपये रखी गई है।

Hyundai i20 N Line की बुकिंग :

बताते चलें, इस काल के लांच से पहले ही पिछले महीने यानी अगस्‍त के आखिरी सप्‍ताह में Hyundai ने इस कार की बुकिंग शुरू की थी। यदि कोई इसे खरीदने के इच्छुक हैं तो, वह 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकता है। ग्राहक Hyundai i20 N Line कार को खरीदने के के लिए Hyundai के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या Hyundai की डीलरशिप परभी जाकर बुक कर सकते हैं। सभी कंडीशन में टोकन अमाउंट 25,000 रुपये की रहेगा।

i20 N Line के वेरिएंट्स की कीमत :

  • i20 N6 iMT की कीमत - 9.84 लाख रुपये

  • i20 N8 iMT की कीमत - 10.87 लाख रुपये

  • i20 N8 DCT की कीमत - 11.75 लाख रुपये

Hyundai i20 N Line के फीचर्स :

  • कंपनी ने Hyundai i20 N Line को बेहद आकर्षक और स्पोर्टी लुक में उतारा है।

  • Hyundai ने i20 N Line कार के तीन ट्रिम्स- N6 (iMT), N8 (iMT) और N8 (DCT) में लांच किये है।

  • इसके एक्सटीरियर में भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है।

  • Hyundai i20 N Line में बड़ा बदलाव इसके एक्सटीरियर में देखने को मिला है।

  • स्पोर्टी दिखने वाली हैचबैक में एक ताजा अलॉय डिजाइन और N लोगो के साथ R16 डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं।

  • इस कार में 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्‍हील्‍स हैं जो N लोगों के साथ दिए गए हैं।

  • i20 N Line रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स से सुसज्जित है।

  • इस कार के साइड में लाल पट्टियों से सजावट की गई है।

  • i20 N Line का रियर डिजाइन में साइड विंग्‍स के साथ एक टेलगेट स्‍पॉइलर दिया गया है।

  • इसमें डार्क क्रोम कनेक्टिंग टेल लैम्‍प भी दिए गए हैं।

  • Hyundai i20 N लाइन में एक ट्वीन टिप मफलर भी है।

  • i20 N Line में टेलगेट पर एन लाइन लोगो लगाया गया है।

  • स्पोर्टी लुक देने के लिए Hyundai ने इसे सभी 4 डिस्क ब्रेक, एग्जॉस्ट साउंड ट्यूनिंग, अधिक चुस्त सवारी और हैंडलिंग के लिए सस्पेंशन ट्यूनिंग, पैडल शिफ्टर्स और स्टीयरिंग सेटअप के साथ एक मजबूत ऑन-सेंटर फील दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com