Hyundai ने लांच की माइक्रो SUV 'Casper'

भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor ने ग्राहकों की पसंद को मद्देनजर रखते हुए अपनी एक नई माइक्रो SUV लांच कर दी है। जिसे कंपनी ने Casper नाम से लांच किया है।
Hyundai ने भारत में लांच की माइक्रो SUV 'Casper'
Hyundai ने भारत में लांच की माइक्रो SUV 'Casper'Social Media

ऑटोमोबाइल। यदि आप Hyundai की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार ही अपने नए-नए वाहनों की पेशकश कर रही है। इसी कड़ी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने भी अब तक अपनी कई एक से एक कारें लांच की है। वहीं, अब कंपनी ने अपनी एक नई माइक्रो SUV लांच कर दी है। जिसे कंपनी ने Casper नाम से लांच किया है।

Hyundai ने लांच की माइक्रो SUV :

दरअसल, आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी लोग SUV कारों को काफी पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों की पसंद को मद्देनजर रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए कार लांच कर रही है। इसी कड़ी में Hyundai कंपनी ने अपनी नई माइक्रो SUV लांच की है। यह कंपनी की एक हैचबैक है, लेकिन इन्हें SUV जैसी डिज़ाइन और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इसे विश्व स्तर पर लांच किया हैं। कंपनी ने दक्षिण कोरिया में इस SUV की बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी Casper के लांच की जानकारी इस महीने की शुरुआत में ही दे चुकी थी।

Casper के फीचर्स :

  • Hyundai Casper को कंपनी ने एक बिल्कुल नए इंटीरियर लेआउट के साथ लांच किया है।

  • कंपनी ने अपनी इस नई छोटी SUV नैचुरल लैंग्वेज रिकर्गनॉइजेशन के साथ 8 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम, और 4.2 इंच के एलसीडी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और बहुत कुछ जैसी सुविधाओं के साथ आती है।

  • माइक्रो एसयूवी को स्टैंडर्ड और हाईटेक ड्राइवर सपोर्ट सिस्टम के साथ 7 एयरबैग्स भी मिलते हैं।

  • Hyundai Casper में फ्रंट से होने वाली टक्कर को बचाने के लिए ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस-ट्रैफिक टक्कर रोकथाम सहायता, सुरक्षित एक्जिट वार्निंग, अनुकूली क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • Hyundai Casper में फोल्डेबल फ्रंट सीट्स दी गई हैं।

  • Hyundai Casper में स्टैंडर्ड के रूप में, 1.0-लीटर MPI नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। कंपनी इस माइक्रो एसयूवी को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ भी पेश कर रही है।

  • Hyundai Casper का समग्र सिल्हूट 1980 के दशक के अंत और 1900 के दशक की शुरुआत की कारों की याद दिलाता है।

  • Casper में LED DRL और इंडिकेटर्स के साथ स्लीक ग्लॉस ब्लैक ग्रिल है।

  • बोनट पर बड़े मेश-टाइप एयर इन-टेक कैस्पर को एक आधुनिक अपील देने के लिए O हेडलैंप यूनिट्स के बीच फिक्स करती है, जबकि, माइक्रो एसयूवी को फ्लेयर्ड व्हील आर्च, साइड क्लैडिंग, रूफ रेल और फॉक्स स्किड प्लेट द्वारा हाइलाइट किया जाता है।

  • किसी भी बम्पर पर। रेक्ड रियर विंडस्क्रीन, राउंड रिफ्लेक्टर और राउंड टेललाइट्स जैसे रेट्रो एलिमेंट्स कैस्पर को एक विचित्र अपील देते हैं।

Hyundai Casper की कीमत :

Hyundai Casper को लेकर कंपनी ने यह जानकारी अभी नहीं दी है कि, वह इसे भारत में कब लांच करेगी, लेकिन उम्मीद है कि, यह कार भारत में लांच हो सकती है। इसकी कीमत की बात कारें तो कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत कोरिया-स्पेक कैस्पर ₹13,850,000 यानी 8.64 लाख रूपये के बराबर रखी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com