मार्च 2022 में Hyundai की बिक्री में दर्ज हुई गिरावट
मार्च 2022 में Hyundai की बिक्री में दर्ज हुई गिरावट Social Media

मार्च 2022 में Hyundai की बिक्री में दर्ज हुई गिरावट, लेकिन बढ़ा यूनिट्स एक्सपोर्ट

मार्च के दौरान कोरोना के आंकड़े में तेजी से गिरावट दर्ज होने के बावजूद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज़ कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थीं। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहे थे और काफी समय तक न ही किसी वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं। खुद को पटरी पर लाने के लिए कंपनियों नो अपनी नई कारें लांच की और लगातार कर भी रही हैं या अन्य कोई और तरीका अपना रही है, इसके बावजूद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।

Hyundai की बिक्री में गिरावट :

दरअसल, इस साल की शुरुआत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़त देखने को मिली थी, जिसका असर अब कुछ वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री पर देखने को मिला है। हालांकि, मार्च में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई थी, फिर भी पिछले साल की तुलना में मार्च 2022 में कंपनी की बिक्री में 14% की गिरावट देखने को मिली है। जहां, कंपनी हर साल देशभर में एक महीने में लाखों कार की बिक्री करती थी। वहीं, पिछले महीने यानी मार्च 2022 में Hyundai ने मात्र 55,287 यूनिट्स की बिक्री पूरे देशभर में की है। जो कि, मार्च 2021 की तुलना में पूरे 14% कम है। क्योंकि, पिछले साल मार्च (2021) में कंपनी ने कोरोना वाले माहौल के बीच भी कुल 64,621 यूनिट्स की बिक्री की थी।

अन्य महीनों के दौरान Hyundai की बिक्री :

फरवरी 2022 में Hyundai द्वारा की बिक्री की बात करें तो बिक्री का आंकड़ा 44,050 यूनिट्स का था जो मार्च में बढ़कर 55,287 यूनिट्स का हो गया। हालांकि, कंपनी की बिक्री में आई गिरावट का कारण कोरोना नहीं है। कंपनी की बिक्री में दर्ज हुई गिरावट का कारण है कारों के प्रोडक्शन में दर्ज हुई कमी है। क्योंकि, इस दौरान अन्य कंपनियों की तरह ही Hyundai भी सेमीकंडक्टर चिप की कमी का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस दौरान भले ही कंपनी की बिक्री में कमी दर्ज हुई हो, लेकिन यह वित्त वर्ष कंपनी के लिए उतना भी बुरा नहीं रहा। क्योंकि, उस दौरान कंपनी के एक्सपोर्ट में बढ़त दर्ज हुई।

Hyundai की कारों का एक्सपोर्ट :

बताते चलें, Hyundai ने वित्त वर्ष में कुल 6,10,760 यूनिट्स कारों की बिक्री की है जो पिछले साल की तुलना में 6% ज्यादा ही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष कुल वाहन बिक्री का आंकड़ा 5,75,877 यूनिट्स का था। इसके अलावा कंपनी द्वारा एक्सपोर्ट की गई कारों के आंकड़े में 25% की ग्रोथ दर्ज हुई। इस प्रकार एक्सपोर्ट की कई कुल यूनिट्स 1,29,260 रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com