नहीं थम रहा IT कंपनियों में छंटनी का दौर, IBM कॉर्प और SAP ने भी लिया फैसला
IBM Corp and SAP Lay off Worker : बीते कुछ ही महीनों के दौरान कई सेक्टर से छंटनी की खबर सामने आ रही है। इन कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर निकालने के लिए छंटनी का रास्ता अपनाया है। लेकिन IT सेक्टर की तो मानों छंटनी का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। क्योंकि, अब तक IT सेक्टर की लगभग सभी दिग्गज कंपनियों से छंटनी की खबर सामने आ चुकी है। वहीँ, एक के बाद एक लगातार कंपनियों में छंटनी की जानकारी अब भी आ रही है, कई कंपनियों के बाद अब दो दिग्गज कंपनियों यानी IBM कॉर्प और SAP ने भी छंटनी की सूचना दी है।
इन दो कंपनियों ने भी की छंटनी :
हाल ही के दिनों में Amazon, Microsoft, Google की मूल कंपनी Alphabet और Wipro जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के छंटनी करने के बाद अब IBM कॉर्प और जर्मन सॉफ्टवेयर फर्म SAP ने भी अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की ठान ली है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो, IBM कॉर्प का इरादा अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में से 1.5% कर्मचारियों को बाहर निकालने का है यानी कंपनी द्वारा की जाने वाली छंटनी के बाद कुल 3,900 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। वहीं SAP ने 2.5% एम्प्लॉइज की छंटनी करने की योजना बनाई है। जिसके बाद कंपनी के 3,000 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी।
IBM ने बताया छंटनी का कारण :
बताते चलें, कंपनी IBM (International Business Machines) ने छंटनी का कारण बताते हुए कहा है कि, 'छंटनी का ऐलान संपत्ति विनिवेश के हिस्से के रूप में किया गया है। कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही में एनुअल कैश टारगेट को पूरा न कर पाने के बाद यह फैसला लिया है।' इस बारे में कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जेम्स कवानुघ का कहना कि, 'कंपनी अभी भी क्लाइंटफेसिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए हायरिंग करने को लेकर प्रतिबद्ध है। छंटनी उसके किंडरील कारोबार के स्पिनऑफ और AI यूनिट वाटसन हेल्थ के एक हिस्से से संबंधित है, जिसपर जनवरी-मार्च की अवधि में 300 करोड़ डॉलर का शुल्क लगेगा।'
SAP में छंटनी का कारण :
SAP द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी की योजना लागत में कटौती करते हुए अपने क्लाउड बिजनेस पर फोकस करने की है। जिसके लिए कंपनी ने छंटनी के रस्ते को चुना है। इस बारे में कंपनी का कहना है कि, 'वह अपने कोर बिजनेस को मजबूत करना चाहती है और साथ ही दक्षता में सुधार करने के लिए टारगेटेड रीस्ट्रक्चर प्रोग्राम करने का प्लान भी बनाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।