10 साल के निचले स्तर पर पहुंची ICICI बैंक ने होम लोन की दरें

होली के त्यौहार पर अपने ग्राहकों को तोहफे के रूप में प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों कुछ प्रतिशत की कटौती कर बड़ी राहत दी है। बैंक नई दरें 10 सालों की सबसे कम ब्याज दर है।
ICICI बैंक ने होम लोन की दरें
ICICI बैंक ने होम लोन की दरेंSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। यदि आप घर बनाने के लिए होम लोन लेने का मन बना रहे हैं तो, जरा ध्यान दें, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल, होली के त्यौहार पर अपने ग्राहकों को घर खरीदने में मदद करने के लिए देश के प्राइवेट क्षेत्र माने जाने ICICI बैंक ने हाउसिंग लोन की दरों में कटौती की है। ICICI बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों (Home Loan Interest Rates) में कटौती कर के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बताते चलें, हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के ही HDFC बैंक के साथ ही अन्य कई बैंकों ने भी लोन दरों में कटौती की थी।

ICICI बैंक के होम लोन की नई ब्याज दरें :

दरअसल, होली के त्यौहार पर अपने ग्राहकों को तोहफे के रूप में प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों या कहे रीटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स (RLLR) में कुछ प्रतिशत की कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद ICICI बैंक के होम लोन की ब्याज दरें 6.8% से घट कर 6.70% हो गई हैं। बता दें, ICICI बैंक के लोन की नई ब्याज दरें पिछले 10 सालों की सबसे कम ब्याज दर है। यह नई दरें आज यानि 5 मार्च से लागू कर दी जाएंगी। बता दें, घटी हुई नई दरों का लाभ नए ग्राहकों के साथ-साथ सभी ही पहले के ICICI बैंक के होम लोन ग्राहकों को भी मिलेगा। इन नई दरों का लाभ हर कोई ले सकेगा। भले ही ग्राहक के लोन की राशि कुछ भी हो या लोन लेने वाला कोई भी काम करता हो।

किस प्रकार पड़ेगी दर :

बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यदि कोई ग्राहक 75 लाख रुपए तक का लोन लेता है। या उससे ज्यादा का लोन लेता है तो, उसे 6.75% के हिसाब से ब्याज देना पड़ेगा। ब्याज की नई दरों का लाभ ग्राहक 31 मार्च 2021 तक ले सकते हैं। बता दें, लोन लेने के इचुच्क ग्राहक होम लोन के लिए डिजिटल माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को बैंक की वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग ऐप iMobile Pay पर विजिट करना होगा।

यह बैंक घटा चुके हैं पहले ही होम लोन की दरें :

बताते चलें, पिछले दिनों कई प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के बैंकों ने भी अपने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की थी। इन बैंकों में -

  • हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन ( HDFC) ने ब्याज दरें 6.8% से घटाकर 6.75% कर दी है। जो कि, लिमिटेड टाइम के लिए नहीं है।

  • SBI ने ब्याज दरें 6.7% घटा कर 70 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी।

  • कोटक महिन्द्रा बैंक ने भी होम लोन की ब्याज दरों में 0.10% की कटौती कर 6.65%कर दी है। हालांकि, यह एक सीमित समय के लिए की गई है।

  • पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस ने ब्याज दर पर 7.35% होम लोन दे रहा है।

घरों की कीमतों में आई गिरावट :

बताते चलें, घरों की कीमतों में इस समय कुछ कमी दर्ज की गई है, इसी के चलते ग्राहकों में घर खरीदने को लेकर जोश नजर आ रहा है। रिपोर्ट की मानें तो, घरों की मांग में इस साल भी तेजी रह सकती है। जबकि पिछले 6 महीनों में मुंबई, एनसीआर और बंगलुरू जैसे राज्यों में घरों की ज्यादा बिक्री हुई है। बताते चलें, बैंक की ब्याज दरों में कटौती होने से घर खरीदना सस्ता पड़ता है। क्योंकि, ग्राहकों को ब्याज की दरें सस्ती पड़ती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com