ICICI Lombard को IRDAI से मिली मंजूरी, कारोबार से बाहर होगी Bharti AXA

भारत की प्राइवेट जनरल इंश्योरेंस कंपनी ICICI लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने रेगुलेटरी फाइलिंग को जानकारी अपनी नई योजना के लिए इंश्योरेंस सेक्टर के रेगुलेटर IRDAI से मिली मंजूरी की जानकारी दी है।
ICICI Lombard को IRDAI से मिली मंजूरी
ICICI Lombard को IRDAI से मिली मंजूरीSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत के प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनियां प्रतिस्पर्धा के चलते एक दूसरे से काफी अच्छी सुविधाएं देने की कोशिश करती है। जब भी कंपनी अपनी कोई नई सेवा शुरू करती है या कोई भी बड़ा फैसला लेती है तो, उसे उसकी जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग को देनी पढ़ती है। वहीं, भारत की प्राइवेट जनरल इंश्योरेंस कंपनी ICICI लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने रेगुलेटरी फाइलिंग को जानकारी अपनी नई योजना के लिए इंश्योरेंस सेक्टर के रेगुलेटर IRDAI से मिली मंजूरी की जानकारी दी है।

ICICI Lombard को IRDAI से मिली मंजूरी :

दरअसल, ICICI Lombard को नई योजना के लिए इंश्योरेंस सेक्टर के रेगुलेटर IRDAI से मिली मंजूरी की जानकारी दी है। इस योजना के तहत ICICI Lombard ने 'भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस' (Bharti AXA) के जनरल इंश्योरेंस कारोबार को उससे अलग कर उसके साथ मिलाने की है। जिसे IRDAI से अंतिम मंजूरी मिलना बाकी थी, जो शुक्रवार को मिल गई है। ICICI Lombard ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि, 'इस संबंध में कंपनी को तीन सितंबर 2021 को ICICI से प्रस्तावित योजना को लेकर अंतिम मंजूरी का पत्र प्राप्त हुआ है। इस योजना के लिए प्रभावी तिथि एक अप्रैल 2020 रखी गई थी।'

ICICI Lombard ने बताया :

ICICI Lombard ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि, 'जनरल इंश्योरेंस कारोबार को अलग करने और उसके ट्रांसफर की अंतिम मंजूरी मिलने की तारीख से तीन दिन के भीतर सौदा प्रभावी हो जाएगा जैसा की योजना में कहा गया था। ICICI ने ICICI बैंक को ICICI लोम्बार्ड में अपनी हिस्सेदारी कम करके 30% पर लाने को भी मंजूरी दे दी है। हालांकि यह काम बीमा कानून 1938 के अनुपालन और जरूरी नियमनों पर निर्भर होगा। कंपनी ने पिछले साल भारती एंटरप्राइजेज की तरफ से प्रमोटेड भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के अधिग्रहण का पक्का समझौता किया था। यह डील पूरी तरह से शेयरों के लेनदेन से की जाएगी। दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों द्वारा स्वीकार किए गए शेयर अदला-बदली फार्मूले के मुताबिक भारती एक्सा के शेयरधारकों को उनके प्रत्येक 115 शेयरों के लिये ICICI Lombard के दो शेयर मिलेंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com