NRI हैं और सरकारी बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो RBI में ऐसे ओपन कर सकते हैं अपना अकाउंट
हाईलाइट्स
RBI के रिटेल डाइरेक्ट प्लेटफॉर्म की मदद से सरकारी बॉन्ड में कर सकते हैं निवेश।
RBI ने 2 साल पहले यानी 2021 में रिटेल डाइरेक्ट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था।
NRI होने के नाते आपके लिए कुछ सीमाएं तय की गई हैं, इनका भी ध्यान रखना होगा
राज एक्सप्रेस। आप एनआरआई यानी नान रेजीडेंट इंडियन हैं और आप सरकारी बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं एकदम सीधा और आसान रास्ता है। भारतीय रिजर्व बैंक के रिटेल डाइरेक्ट प्लेटफॉर्म की मदद से आप सरकारी बॉन्ड में आसानी से निवेश कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म की मदद से आप सरकारी बॉन्ड जैसे गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, डेवलपमेंट लोन या ट्रेजरी बिल में निवेश कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म के तहत केवल एनआरआई ही नहीं, किसी भी देश की नागरिकता वाला व्यक्ति निवेश कर सकता है। इसके लिए भारत का निवासी होना जरूरी नहीं है।
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 साल पहले यानी 2021 में रिटेल डाइरेक्ट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। ताकि इसकी मदद से एनआरआई या अन्य विदेशी लोग कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से निवेश कर सकें। आरबीआई का यह प्लेटफॉर्म बिल्कुल मुफ्त है। इसके लिए आपको कोई ब्रोकरेज, कमीशन या कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होता। आप सीधे अकाउंट खोलकर निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
कैसे खोलें रिटेल डाइरेक्ट पोर्टल
इसके लिए सबसे पहले आपको रिटेल डाइरेक्ट पोर्टल पर जाना होगा।
इससे बाद RDG अकाउंट रजिस्ट्रेशन ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करें और फॉर्म भरिए
मोबाइल नंबर और ईमेल का जिक्र कीजिए और ओटीपी डालकर वेरिफाई कीजिए।
इसके आपको नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा, जहां आप सारी जानकारियां चेक कर सकते हैं।
इसके साथ ही आपका एप्लिकेशन पूरा हो जाएगा और नंबर मिल जाएगा
एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप केवाईसी इनिशिएट कर सकते हैं।
अब अपनी सुविधा के अनुसार सीकेवाईसी या ऑफलाइन केवाईसी को चुनिए।
ऑफलाइन केवाईसी के लिए नंबर डालें और डिटेल को वेरिफाई कर दें।
इसके बाद टैक्स रेसिडेंसी डिटेल डालें और PMLA और FTCA गाइडलाइंस पर सहमति दीजिए।
इसके बाद अपने स्कैन्ड सिग्नेचर को दिए गए फॉर्मेट में अपलोड करें।
इसके बाद अपने अकाउंट को चुनकर सबमिट पर क्लिक कीजिए।
इसके बाद नॉमिनी भरिए व वीडियो केवाईसी के बाद रिटेल डाइरेक्ट अकाउंट शुरू हो जाएगा।
ये हैं जरूरी डाक्यूमेंट और सीमाएं
अगर आप इसमें इंवेंट करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले इस बात को जान लेना होगा कि एनआरआई होने के नाते आपके लिए कुछ सीमाएं तय की गई हैं। इन सीमाओं के तहत एनआरआई इन्वेस्टर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या फ्लोटिंग रेट बॉन्ड में निवेश नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके पास एनआरआई सेंट्रल केवाईसी रजिस्ट्री में एनरोलमेंट होनी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइस नंबर होना चाहिए। इसके साथ ही, आपके पास एनआरओ सेविंग बैंक अकाउंट भी होना चाहिए, जिसमें यूपीआई या नेट बैंकिंग की फैसिलिटी हो । इसके अलावा पैन कार्ड, एनआरओ बैंक अकाउंट का कैंसल्ड चेक और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी की भी जरूरत पड़ेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।