Ignitron Motocorp ने पेश की नई स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक

घरेलू स्टार्ट-अप वाहन निर्माता कंपनी 'इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड' (Ignitron Motocorp Private Limited) ने अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (बाइक) भारत में पेश कर दी है।
Ignitron Motocorp ने पेश की नई इलेक्ट्रिक बाइक
Ignitron Motocorp ने पेश की नई इलेक्ट्रिक बाइकSocial Media

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ता नजर आरहा है। अब तो भारत के लोगों में भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की चाह दिखने लगी है। हालांकि, अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां ही करती आरही थीं। जबकि, पिछले कुछ समय में कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए घरेलू स्टार्ट-अप वाहन निर्माता कंपनी 'इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड' (Ignitron Motocorp Private Limited) ने अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (बाइक) भारत में पेश कर दी है।

Ignitron की नई बाइक :

दरअसल, अब पिछले कुछ सालों में कई नई-नई स्टार्ट-अप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन भारत में लांच किए हैं। इसी लिस्ट में भारत की 'इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड' का नाम शामिल हो गया है। इस कंपनी ने Cyborg ब्रांड के तहत Bob-e नाम से अपनी दूसरी ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया है। यदि आप स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक की बाइक पसंद करते हैं तो यह बाइक आपको काफी पसंद आने वाली है क्योंकि, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को मुख्य रूप से स्टाइलिश स्पोर्टी लुक में पेश किया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस बाइक की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी ने इसके फीचर की जानकारी साझा की है।

नई बाइक के फीचर्स :

  • Cyborg Bob-e का डिजाइन किसी डर्ट मोटरबाइक्स से लिया गया है।

  • इस बाइक में लो-सेट हैंडलबार, स्लीक LED हेडलैंप और DRL दिया गया है।

  • इसमें उठे हुए फ्रंट फेंडर, ट्रेंडी एलईडी टर्न सिग्नल, सिंगल-पीस सीट और एलिवेटेड टेल सेक्शन जैसी सुविधा दी गई है।

  • इस बाइक को एक कॉम्पैक्ट, स्पोर्टी प्रोफाइल में तैयार किया गया है।

  • शुरुआत में यह बाइक दो कलर ऑप्शन रेड और ब्लैक में लांच की जाएगी।

  • Cyborg Bob-e IP65-रेटेड एलईडी डिसप्ले है।

  • जियो लोकेट, जियो फेंसिंग, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रिमोट कीलेस इग्निशन जैसी कई सुविधाएं इस बाइक में दी गई हैं।

  • कंपनी ने इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग मोड दिए हैं।

  • इस बाइक में इको, नॉर्मल और स्पोर्टी शामिल है।

  • बाइक में राइडर की सुविधा के लिए रिवर्स मोड और क्रूज़ कंट्रोल भी दिया गया है।

  • Cyborg ने Bob-e इलेक्ट्रिक बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कई तरह की जानकारी राइडर को दिखाएगा।

  • इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में पूरी तरह से एडजस्टेबल मोनोशॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं।

  • इस बाइक को 85 किलोमीटर प्रति घंटे के स्‍पीड की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है।

  • यह सिंगल चार्ज में अधिकतम 110 किलोमीटर का दावा करती है।

  • इस बाइक को घर में आसानी से चार्ज करने की सुविधा दी गई है।

  • बाइक के साथ चार्ज के लिए 15 amp फास्ट होम चार्जर दिया गया है।

  • एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे का बैकअप लिया जा सकता है।

  • इस बाइक को कंपनी 2.88 kWh लिथियम-आयन बैट्री के साथ लांच करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com