काफी आलोचना के बाद अब ट्रेंड हो रहा #ilovejio

Reliance Jio द्वारा यूजर्स को चौंका देने वाला फैसला लेने के बाद कंपनी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, वही अब कंपनी के इस फैसले से ट्वीटर पर #ilovejio ट्रेंड करने लगा है। जानिए क्या है नया फैसला ?
#ilovejio
#ilovejioKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • Reliance Jio ने लिया नया फैसला

  • ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा था #boycott-Jio

  • ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है #ilovejio

  • अब मिलेगा 30 मिनट का फ्री टॉक टाइम

राज एक्सप्रेस। Reliance Jio के यूजर्स को चौंका देने वाले IUC से जुड़े फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर #boycott-Jio बहुत तेजी से ट्रैंड कर रहा था, जिसके चलते कंपनी को अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक नया फैसला लेना पड़ा। जी हां, कंपनी ने कालिंग से जुड़ा अब एक नया फैसला लिया है, Reliance Jio अब अपने यूजर्स को 30 मिनट का फ्री टॉक टाइम देगी। खबरों के अनुसार, कंपनी ने यह कदम यूजर्स को खुश करने के लिए उठाया है।

मिलेगा 30 मिनट का फ्री टॉक टाइम :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Reliance Jio कंपनी ने हाल ही में अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग करने के लिए 6 पैसा प्रति मिनट चार्ज करने की घोषणा की थी, लेकिन अब कंपनी अपने यूजर्स को अभी तक चल रहे रिचार्ज खत्म होने के बाद पहली बार रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 30 मिनट का फ्री टॉक टाइम मिलेगा। इसके अलावा यह प्लान वन-टाइम ऑफर प्लान की घोषणा के बाद से शुरुआती 7 दिनों के लिए ही मिलेगा।

काफी आलोचना के बाद ट्रेंड हो रहा #ilovejio :

कंपनी ने यह लिमिटेड पीरियड ऑफर अपने द्वारा लिए IUC से जुड़े फैसला लेने के 48 घंटे से भी कम समय में लांच किया है, जिससे वह अपने यूजर्स में फिर #ilovejio हैशटैग ट्रेंड करवा सके। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अन्य नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए चार्ज करने को लेकर Jio काफी आलोचना हुई थी, कई लोगों ने तो, अपना नंबर अन्य नेटवर्क में पोर्ट करने की धमकी तक दे डाली तो किसी ने #boycott-Jio हैशटैग लिख कर अपना गुस्सा जाहिर किया, इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो 3 साल पहले कंपनी द्वारा किये वादे तक याद दिला डाले, लेकिन कंपनी की इस 9 अक्टूबर की गई घोषणा के बाद से ट्विटर पर #ilovejio हैशटैग ट्रेंड होना शुरू हो गया है।

मेसेज करके देगी जानकारी :

वैसे तो अभी तक भी Jio कंपनी अपने यूजर्स को नए प्लान्स से जुड़ी जानकारी मेसेज के द्वारा नोटिफिकेशन भेज कर देती आई है, अपने यूजर्स को इस प्लान की जानकारी भी कंपनी मेसेज द्वारा ही उपलब्ध कराएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Reliance Jio के 35 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। ऐसे में अब कंपनी ने अतिरिक्त डेटा देकर लिए जाने वाले चार्जेज की भरपाई करने का फैसला लिया है। Jio का IUC से जुड़ा फैसला जानने के लिए- क्लीक करे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co