ऑटो इंडस्ट्री में नजर आ रहे सुधार के संकेत

कोरोना ने ज्यादातर इंडस्ट्रीज़ को नुकसान पहुंचाया है। ऑटो इंडस्ट्री भी उनमें से एक है जहां कोरोना से पहले भी हालत अच्छी नहीं थी लेकिन अब सुधार के कुछ संकेत नजर आ रहे हैं।
ऑटो इंडस्ट्री में नजर आ रहे सुधार के संकेत
ऑटो इंडस्ट्री में नजर आ रहे सुधार के संकेतSocial Media

कोरोना ने ज्यादातर इंडस्ट्रीज़ को नुकसान पहुंचाया है। ऑटो इंडस्ट्री भी उनमें से एक है जहां कोरोना से पहले भी हालत अच्छी नहीं थी लेकिन अब सुधार के कुछ संकेत नजर आ रहे हैं। अप्रैल में एक भी गाड़ी नहीं बिकने के बाद ऑटो इंडस्ट्री वापस ट्रैक पर आने की कोशिश में है। मई की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले 85 फीसदी तक बिक्री कम थी लेकिन जून में इसमें तेजी से सुधार दिख रहा है।

देश में कुल 26,500 कार डीलर्स हैं, मई में इसमें से सिर्फ 60 फीसदी शो रूम ही खुले थे लेकिन अब 80 फीसदी से ज्यादा शोरूम खुल चुके हैं। हालांकि कोरोना का खतरा अब भी बना हुआ है लेकिन अब इससे निपटने के इंतजाम भी कार लीडर्स ने कर लिए हैं। टाटा मोटर्स के शोरूम में थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है, हैंड सेनेटाइज किए जा रहे हैं और मास्क कंपलसरी है। लोगों के बीच सुरक्षित दूरी रहे इसके लिए फ्लोर पर मार्किंग भी की गई है। इन सब के बीच लोग भी शोरूम पर पहुंच कर गाड़ियां देख रहे हैं। तय है कि इन सब बातों का असर जून की बिक्री पर दिखेगा।

जून में ऑटो डीलर डीमांड में तेज रिकवरी देख रहे हैं। ग्राहकों के मौजूदा रुझान को देखते हुए अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि जून 2019 के मुकाबले 2020 में सेल्स 70 फीसदी तक रह सकती है। जून का महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए उम्मीद लेकर आया है जहां वाहनों की बिक्री ने रफ्तार दिखाई है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ये कितनी टिकाऊ है।

अब इस सवाल के जवाब के लिए अक्टूबर-नवंबर यानि फेस्टिव सीजन तक इंतजार करना होगा। जब ऑटो बिक्री चरम पर होती है और सालना बिक्री का करीब 30 फीसदी हिस्सा वहीं से आता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com