ग्लोबल-एशियाई बाजारों में सुस्ती के बीच आज भी बढ़त के साथ हुई देश में शेयर बाजारों की शुरुआत
राज एक्सप्रेस । ग्लोबल और एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी भी हल्का नीचे कारोबार कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स भी नरमी के संकेत दे रहा है। उधर 10 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड में 5 दिनों की गिरावट के बाद तेज उछाल आया है। इस बीच प्रोडक्शन में कटौती जारी रहने की आशंकाओं से कच्चे तेल में लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिल रही है। उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय शेयर बाजार की भी आज शुरुआत कमजोरी में हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज सुबह भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी में हुई है। सेंसेक्स 9.22 बजे 65684.59 अंक पर 54.45 अंक की बढ़ोतरी के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 23.00 अंक की बढ़ोतरी के साथ 19551.80 के स्तर पर है।
ऐसी है एशियाई बाजारों की चाल
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 5.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 32,870.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.51 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.26 फीसदी गिरकर 16,746.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 18,562.43 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 3,157.46 के स्तर पर दिख रहा है।
एफआईआई-डीआईआई के आंकड़े
सोमवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। कल कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,367.67 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 2,563.48 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
बैंक निफ्टी और निफ्टी के लिए सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19459 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19433 और 19390 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19545 फिर 19572 और 19615 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44383 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44302 और 44170 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44647 फिर 44728 और 44860 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
डिस्क्लेमरः शेयर बाजार में निवेश अत्यन्त जोखिम के अधीन होता है। इस लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ की सलाह पर ही निवेश करें। राज एक्सप्रेस किसी को शेयर बाजार में निवेश की सलाह नही देता। यहां दिए गए अनुमान विशेषज्ञों से बातचीत पर आधारित हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।