दिल्ली में स्थापित हुआ देश का पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्लाजा

दिल्ली: राजधानी में भारत के पहले पब्लिक 'इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्लाजा' की शुरुआत हुई है। जिसका उद्धघाटन करने के लिए सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह दिल्ली के चेल्म्सफोर्ड क्लब पहुंचे।
India's first Electric Vehicle Charging Plaza
India's first Electric Vehicle Charging PlazaSocial Media

दिल्ली। देश की राजधानी में भारत के पहले पब्लिक 'इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्लाजा' की शुरुआत हुई है। जिसका उद्धघाटन करने के लिए सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह दिल्ली के चेल्म्सफोर्ड क्लब पहुंचे। बता दें, देश में एनर्जी एफिशिएंसी (Electric Vehicle) को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए भारत के पहले सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग प्लाजा को स्थापित किया गया।

चार्जिंग प्लाजा की स्थापना :

बता दें, देश में स्थापित किए गए पहले पब्लिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्लाजा की शुरुआत पांच चार्जिंग पॉइंट्स के साथ जल्द ही की जाएगी। इसके अलावा कई अन्य सुविधाएं भी इसके साथ शुरू होने की उम्मीद है। दिल्ली में स्थापित किए गए इस EV चार्जिंग प्लाजा की स्थापना (EESL), एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल (NDMC) की मदद से की गई।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने बताया :

इस चार्जिंग प्लाजा के उद्घाटन मौके पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सिंह ने अपनी विचार साझा करते हुए बताया कि, "भारत में ई-मोबिलिटी को सर्वव्यापी और सुविधाजनक बनाने के लिए ईवी चार्जिंग प्लाजा एक नई पहल है। इस तरह की अभिनव पहल देश में एक मजबूत ई-मोबिलिटी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए जरूरी है। इसके लिए मैं ईईएसएल और एनडीएमसी दोनों को बधाई देता हूं।"

विद्युत मंत्रालय के सचिव का कहना :

ईवी प्लाजा के उद्घाटन के मौके पर विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय ने कहा कि "कई तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा वाले ये प्लाजा देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का काम करेंगे। इससे उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग परेशानी मुक्त और सुविधाजनक हो जाएगी। इलेक्ट्रिक वाहन अभी भी भारत में एक नवजात अवस्था में हैं भले ही हाल के दिनों में इसमें तेजी से प्रगति हुई हो। इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत ज्यादा होने के अलावा, इनकी रेंज की चिंता और इन्हें सपोर्ट करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे मुद्दे ग्राहकों की प्रमुख चिंताएं हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com