इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को रिफंड जारी कर दी बड़ी राहत

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संबोधन के दौरान टैक्सपेयर्स को धन्यवाद देने के बाद अब चालू वित्त वर्ष में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देश में मौजूद 40 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को रिफंड जारी कर बड़ी राहत दी है।
Income Tax Department issued refund to taxpayers
Income Tax Department issued refund to taxpayersSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान भारत के सभी टैक्सपेयर्स को धन्यवाद दिया था। वहीं, अब इस चालू वित्त वर्ष में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देश मौजूद 40 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को अब तक का रिफंड जारी कर बहुत बड़ी राहत दी है।

टैक्सपेयर्स को जारी किया रिफंड :

भारत के टेक्स जमा करने वाले टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक यानि 1 अप्रैल 2020 से लेकर 17 नवंबर 2020 तक के बीच 40.19 लाख टैक्सपेयर्स को 1.36 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। बता दें, अब तक 35,750 करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड जारी किया जा चुका है। जबकि 1,95,518 मामलों में एक लाख करोड़ से अधिक का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया हैं।

पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) :

बताते चलें, अब तक के जारी किये गए टैक्स रिफंड में पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) 35,750 करोड़ रुपये और लगभग एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड शामिल है. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी है। इस बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर ट्वीट कर जानकारी दी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लिखा,

'केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 40.19 लाख टैक्सपेयर्स को 1 अप्रैल 2020 से लेकर 17 नवंबर 2020 तक 1,36,066 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंंड जारी कर दिया है। 38,23,304 मामलों में 35,750 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड जारी हुआ है। जबकि, 1,95,518 मामलों में 1,00,316 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है।

Income Tax Department

कैसे मिलता है रिफंड ?

बताते चलें, इनकम टैक्स रिटर्न ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए ही जारी किया जाता है, जिन्होंने ITR जमा किया हो। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का काम है टैक्सपेयर्स के टैक्स की जांच करना और उसके बाद यदि टैक्सपेयर्स का कोई रिफंड बनता है तो डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स को वो रिफंड कर देता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com