कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से सनसनी, ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स रद्द
राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी ही था इसी बीच अब ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से सनसनी फैल गई है। पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर खौफ और भी ज्यादा बढ़ गया है। इसी बीच, अब केंद्र सरकार के आदेश पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बार फिर कुछ हवाई यात्राओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। हालांकि, DGCA ने यह ऐलान केवल ब्रिटेन से आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लेकर ही किया है।
इंटरनेशनल फ्लाइट्स से जुड़ा बड़ा ऐलान :
देश में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच गया है। इसी बीच ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने की खबर सामने आई है। इस खबर को मद्देनजर रखते हुए एहतियातन तौर पर सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स (अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने) को रद्द करने का फैसला किया है। दरअसल, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि, वह देश में ब्रिटेन से आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आज यानि सोमवार रात 12 बजे से प्रतिबंध लगा रही है। इसके अलावा आज तक आने वाली सभी फ्लाइट्स के यात्रियों का कोरोना टेस्ट (RT-PCR टेस्ट) किया जाएगा।
कब तक निलंबित रहेंगी यात्राएं :
बता दें, हाल ही में इससे पहले फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड समेत यूरोप के कई देशों द्वारा भी ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने का ऐलान किया था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि, 'ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय सरकार ने वहां से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से 31 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया है। यह निलंबन 22 दिसंबर की रात 11.59 बजे से लागू होगा।'
नागरिक उड्डयन मंत्री का कहना :
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि, 'ब्रिटेन से खबरें हैं कि, नया वायरस खतरनाक स्तर पर बहुत तेजी से फैल रहा है। इसलिए हमने 22 दिसंबर को रात 12 बजे से से तय किया है और ब्रिटेन की सभी उड़ानों को 31 दिसंबर 2020 तक अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है।'
दिल्ली और राजस्थान CM ने की थी मांग :
गौरतलब है कि, इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की थी। अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से मांग करते हुए कहा था कि, ब्रिटेन से हवाई उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। क्योंकि, लगातार बढ़ते मामलों के बीच ब्रिटेन के जरिये कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को तत्काल ब्रिटेन से आने वाली हवाई सेवाओं पर लगाम लगानी चाहिए।'
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।