खुदरा महंगाई में दुनियाभर के 12 देशों में टॉप पर है भारत
खुदरा महंगाई में दुनियाभर के 12 देशों में टॉप पर है भारत सांकेतिक चित्र

खुदरा महंगाई के मामले में दुनियाभर के 12 देशों में टॉप पर है भारत का नाम

देश में खुदरा महंगाई दर (RPI) आसमान छूती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं इस मामले में भारत 12 देशों की लिस्ट में टॉप पर नज़र आ रहा है। बता दें, इस बात का अंदाजा जून महीने के RPI के आंकड़े से हुआ हैं।

Retail Inflation Rate : वैसे तो इस साल में पिछले दो सालों की तुलना में कोरोना के मामले कम हो जाने के कारण देश के सभी सेक्टर्स आर्थिक मंदी से उबरने में सफल हो चुके है। इसके बाद भी भारत में बढ़ती महंगाई को देखते हुए लग रहा है कि, देश में खुदरा महंगाई दर (RPI) आसमान छूती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं इस मामले में भारत का नाम 12 देशों की लिस्ट में टॉप पर नज़र आ रहा है। बता दें, इस बात का अंदाजा भारत सरकार द्वारा जून महीने की 'खुदरा महंगाई दर' (RPI) के आंकड़े जारी करने से हुआ हैं।

भारत और अन्य देशों की खुदरा महंगाई दर :

दरअसल, सरकार ने खुदरा महंगाई दर के जून 2022 महीने के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, भारत में इस साल 2022 के जून माह में खुदरा महंगाई दर 7% से ऊपर दर्ज हुई है। जबकि, ये आंकड़ा 12 प्रमुख देशों के आंकड़े से ज्यादा है। इस आंकड़े के साथ दुनिया के प्रमुख 12 देशों की तुलना में भारत खुदरा महंगाई दर के मामले में टॉप पर बना हुआ है। अन्य देशों के जून 2022 के आंकड़ों पर नज़र डालें तो,

  • सबसे ज्यादा महंगाई की दर वेनेजुएला में दर्ज हुई है जो कि, 167% है।

  • सउदी अरबिया में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 2.3%

  • चीन में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 2.5%

  • जापान में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 2.5%

  • स्विटजरलैंड में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 3.45%

  • इंडोनेशिया में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 4.45%

  • तुर्की में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 78.6%

  • अर्जेंटीना में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 64%

  • रूस में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 15.9%

  • पोलैंड में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 15.5%

  • ब्राजील में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 11.9%

  • स्पेन में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 10.2%

अमेरिका का है बुरा हाल :

बताते चलें, भारत सहित इन सभी देशों के केंद्रीय बैंक महंगाई से निपटने के लिए लगातार कोई न कोई उपाय कर रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में भारत के रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में बदलाव किया था। अनेक उपायों के बाद भी सभी देशों में महंगाई का स्तर उनके लक्ष्य से ऊपर निकला चुका है। महंगाई की मार इन दिनों सबसे ज्यादा अमेरिका भी झेल रहा है।

  • अमेरिका में महंगाई दर 9.1%

  • यूके में महंगाई दर 9.4%

  • आयरलैंड में महंगाई दर 9.1%

  • पुर्तगाल में महंगाई दर8.7%

  • स्वीडन में महंगाई दर 8.7%

  • नीदरलैंड में महंगाई दर 8.6%

  • यूरोजोन में महंगाई दर 8.6%

  • कनाडा में महंगाई दर 8.1%

  • इटली में महंगाई दर 8%

  • मैक्सिको में में महंगाई दर 8%

  • ताइवान में महंगाई दर2.3%

  • ऑस्ट्रेलिया में महंगाई दर 5.1%

  • सिंगापुर में महंगाई दर 5.6%

  • फ्रांस में महंगाई दर 5.8%

  • दक्षिण कोरिया में महंगाई दर 6.00%

  • फीलीपींस में महंगाई दर 6.1%

  • भारत में महंगाई दर 7.01%

सबसे खुशहाल देश :

सबसे खुशहाल देशों पर नज़र डाली जाए तो-

  • फिनलैंड में महंगाई की दर 7.8%

  • थाईलैंड में महंगाई की दर 7.7%

  • जर्मनी में महंगाई की दर 7.6%

  • दक्षिण अफ्रीका में महंगाई की दर 7.4%

  • न्यूजीलैंड में महंगाई की दर 7.3%

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com