RBI ने जारी की बीते 7 सालों में बैंक घोटालों से भारत को रोजाना हुए नुकसान की रिपोर्ट

भारत के बैंक घोटालो को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि, देश में बीते 7 सालों में हुए घोटालों के चलते भारत को रोजाना 100 करोड़ का नुकसान हुआ है।
RBI ने जारी की बीते 7 सालों में बैंक घोटालों से भारत को रोजाना हुए नुकसान की रिपोर्ट
RBI ने जारी की बीते 7 सालों में बैंक घोटालों से भारत को रोजाना हुए नुकसान की रिपोर्टSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। वैसे तो आपने आज तक कई घोटालों की खबरे सुनी होंगी, जीनमे ज्यादातर बैंक से जुड़े मामले होंगे। क्योंकि, भारत में बहुत से घोटाले हुए हैं। जिनके खुलासे एक-एक कर हुए। इनमें से कुछ का फैसला हो गया है और कुछ का कोर्ट में सुनवाई होना अभी बाकि है या यूँ कहे कि, जिनका अभी कोई उचित फैसला नहीं हुआ है। यह सब वह घोटाले हैं जिनका जिक्र आपने कहीं न कहीं सुना ही होगा। भारत में कई ऐसे लोग थे जो करोड़ों रुपये का घोटाला करके बैठे हैं। अब भारत के बैंक घोटालों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि, देश में बीते 7 सालों में हुए घोटालों के चलते भारत को रोजाना 100 करोड़ का नुकसान हुआ है।

7 सालों में हुए घोटालों के चलते भारत को भारी नुकसान :

दरअसल, पिछले कुछ सालों में भारत से एक-एक करके कई बैंकों से बैंकिंग धोखाधड़ी और घोटालों के मामलों की संख्या लगातार बढ़ी है। हालांकि, सरकार ने धोखाधड़ी और काला धन को समाप्त करने के लिए नोटबंदी जैसा रास्ता तक अपनाया, उसके बाद भी लोग देश में कुछ लोग जनता की मेहनत की कमाई पर कब्ज़ा करने में एक बार भी नहीं सोचते हैं। ऐसे में इस मामले में सामने आई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि, भारत को बीते सालों में हर दिन औसतन लगभग 100 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है जो कि, सिर्फ बैंक घोटालों या धोखाधड़ी के चलते हुआ है।

पांच राज्यों में सबसे ज्यादा बैंक घोटाले :

देश में बैंकिंग धोखाधड़ी के 83% मामले केवल पांच राज्यों से सामने आये हैं। जिसमें से 50% बैंकिंग धोखाधड़ी के महाराष्ट्र का नाम टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है। उसके बाद सर्वाधिक बैंकिंग धोखाधड़ी तीसरे नंबर पर तेलंगाना, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर तमिलनाडु जैसे राज्य हैं। इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक जानकारी देते हुए कहा है कि, "बैंक धोखाधड़ी और धोखे के कारण सरकार को पिछले कई सालों में लाखों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात साल में बैंकिंग फ्रॉड से सरकार को रोजाना कुल 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन राहत की बात यह है कि ऐसे मामलों में गिरावट जारी है।"

RBI की रिपोर्ट :

सेंट्रल बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ये सभी धोखाधड़ी के मामले 1 अप्रैल 2015 से दिसंबर 2021 के बीच हुई है और देश में अब तक धोखाधड़ी के कुल 2.5 लाख मामले दर्ज हुए हैं। वित्त वर्ष 2015 से 2016 तक 67,760 करोड़ मामले, वित्त वर्ष 2016-2017 में 59,966.4 करोड़, 2019-2020 में 27,698.4 करोड़ और 2020-2021 में 10,699.9 करोड़ मामले। वहीं, चालू वित्त वर्ष 2021-2022 में 647.9 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com