Ahamdabad Airport
Ahamdabad AirportRaj Express

भारत-पाक विश्वकप 'महा-मुकाबला' आज, चार्टर्ड विमानों की अहमदाबाद हवाई अड्डे पर लगी भी़ड़

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आज भारत-पाक के बीच होने वाले विश्व कप मैच की मेजबानी के लिए तैयार है। मैच को देखने को बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं।

हाईलाइट्स

  • अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आज भारत-पाक के बीच होने वाले विश्व कप मैच की मेजबानी को पूरी तरह तैयार, सभी जरूरी तैयारियां पूरी

  • अडाणी समूह द्वारा संचालित अहमदाबाद हवाई अड्डे पर चार्टर्ड विमानों की भीड़ देखने को मिल रही है, उनकी सुरक्षा और सुविधा के किए गए भरपूर प्रबंध

  • दुनिया भर से लोग आज होने वाले सुपर रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में अहमदाबाद पहुंच रहे हैं, अनेक लोग कल ही पहुंच चुके हैं

  • भारत-पाक का मैच देखने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, बालीवुड गायक अरिजीत सिंह और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत अनेक दिग्गज अहमदाबाद पहुंचे

राज एक्सप्रेस। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हमेशा ही रोमांचक होता है। मुकाबला विश्वकप का हो तो दर्शकों का यह जोश और बढ़ जाता है। इस मुकाबले को देखने के लिए लोग दूर-दूर से अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। अहमदाबाद हवाईअड्डे से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यहां पहुंचने का सिलसिला कल से ही शुरू हो गया है। अडाणी समूह द्वारा संचालित अहमदाबाद हवाई अड्डे पर चार्टर्ड विमानों की भीड़ देखने को मिल रही है। दुनिया भर के दिग्गज आज होने वाले सुपर रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद के लिए उड़ान भर रहे हैं।

हवाईअड्डे पर लगा चार्टर्ड विमानों का जमघट

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एसवीपीआईए) हर रोज औसतन 20 चार्टर और 230 नियमित उड़ानों का संचालन करता है। भारत पाक मैच की वजह से यहां पहुंचने वाले निजी जेट विमानों की संख्या अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ गई है। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यानी एसवीपीआईए को संचालित करने वाले अडाणी समूह के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजे तक 38 चार्टर उड़ानें यहां पहुंच चुकी हैं । जबकि, शनिवार को 110 से अधिक (चार्टर) और 250 से अधिक निर्धारित उड़ानें यहां पहुंचने की उम्मीद है। बढ़ी हुई मांग को देखते हुए विस्तारा ने सामान्य एकल गलियारों के बजाय शनिवार सुबह मुंबई-अहमदाबाद के लिए एक विस्तृत बॉडी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर तैनात किया है, जिसका किराया 19,159 रुपये से शुरू होता है।

भारत-पाक जंग का अलग ही होता है रंग

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों का हमेशा से ही अलग ही रंग होता है। इनके प्रति लोगों की दीवानगी फाइनल मुकाबले से कम नहीं होती। लोगों की इस दीवानगी का अंदाजा आप इस तथ्य से लगा सकते हैं कि 2011 के भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल को देखने के लिए उस दिन चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाले चार्टर्ड विमानों की संख्या के कारण दिल्ली हवाई अड्डे ने उस समय सबसे अधिक उड़ानों का रिकॉर्ड बना डाला था। अधिकारी ने बताया कि शनिवार की भीड़ से निपटने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। भूमि किनारे, पार्किंग क्षेत्रों और सामान्य विमानन टर्मिनल पर अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।

यात्रियों की सभी जरूरतों का रखा गया ध्यान

विश्व कप मैच देखने आ रहे यात्रियों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए हवाई अड्ड़ा प्रबंधन ने बड़ी तैयारी की है। इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि बड़ी संख्या में आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो। की सभी सामान्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हवाई अड्डा परिसर के भीतर अस्थायी वाणिज्यिक आउटलेट स्थापित किए गए हैं। घरेलू टर्मिनल आगमन क्षेत्र में एक आदमकद स्क्रीन लगाई गई है। हवाई अड्डे के प्रबंधन से जुड़े अधिकारी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले महामुकाबले के लिए उच्च सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया यात्रियों की सुरक्षा और जरूरी सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी उपाय किए हैं। उन्होंने कहा हमें पूरा विश्वास है इस मुकाबले के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे सभी लोगों का अनुभव बेहतरीन और यादगार रहने वाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com