भारत ने बंद किया ईरान में निर्यात, क्या है बड़ी वजह ?

भारत अपने पडोसी देश ईरान में भी कई प्रॉडक्ट्स का निर्यात करता आया है, लेकिन अब शायद भारत ये निर्यात न करें। जानिए, भारत ने क्यों बंद किया ईरान में निर्यात ?
भारत ने बंद किया ईरान में निर्यात
भारत ने बंद किया ईरान में निर्यातSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत के कई ऐसे प्रॉडक्ट निर्मित किए जाते हैं जो अन्य देशों में नहीं मिलते और कई विदेशों में ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं तो यहां नहीं मिलते हैं। ऐसे में भारत के अन्य देशों के साथ अच्छे रिश्ते होने के चले भारत अन्य देशों से प्रॉडक्ट का निर्यात और आयात करता है। ऐसे ही भारत अपने पडोसी देश ईरान में भी कई प्रॉडक्ट्स का निर्यात करता आया है, लेकिन अब शायद भारत ये निर्यात न करें। जानिए, भारत ने क्यों बंद किया ईरान में निर्यात ?

भारत ने बंद किया ईरान में निर्यात :

दरअसल, भारत द्वारा ईरान को किए जा रहे निर्यात पर रोक लगा दी है। भारत ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि, ईरान की तरफ से पिछले कुछ समय में निर्यात के भुगतान में देरी की जा रही थी। इसलिए ही भारत ने मजबूरन यह फैसला किया। अब भारतीय कारोबारियों ने ईरान के निर्यात पर लगभग रोक लगा दी है। भुगतान में यह देरी कई बार तो, 1 महीने से भी ज्यादा समय की हो जाती है। इस मामले में निर्यातकों का कहना है कि, 'हमें भुगतान पाने के लिए एक महीने से भी ज्यादा इंतजार करना पड़ता है। ईरानी कारोबारियों के खाते में रुपये की कमी से यह समस्या आ रही है।'

42% घटा 2020 में ईरान को निर्यात :

बताते चलें, वैसे तो पिछला साल पूरी दुनिया के लिए ही कोरोना चलते काफी नुकसानदायक रहा है। इसी साल के दौरान भारत को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा और इसी साल यानी 2020 में ईरान को होने वाला निर्यात 42% घट गया है। बता दें, भारत से ईरान में ज्यादातर खाद्य वस्तुएं आयात करने के लिए ईरान अपना पैसा यूको (UCO) और आईडीबीआई (IDBI) बैंक के खातों में रखता है। इन खातों में पैसे की कमी होने से भुगतान में काफी दिक्कतें आ रही है, जिससे भारत द्वारा हो रहे निर्यात पर असर पड़ रहा है। ज्ञात हो कि, भारत ने अब चावल, चीनी और चाय के निर्यात पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।

ईरान ने जताई हालात जल्द सुधरने की उम्मीद :

भारत द्वारा निर्यात पर लगाई गई पाबंदी के बाद ईरान ने हालात में जल्द सुधार आने की उम्मीद जताई है। ईरान के अधिकारियों का कहना है कि, 'अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से ही सारी मुश्किलें आई हैं। भारतीय कारोबारियों के साथ बातचीत जारी है और भुगतान की समस्या को जल्द सुधार लिया जाएगा।' उन्होंने उम्मीद जताई कि, 'अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन प्रतिबंधों में भी ढील दे सकते हैं। वैश्विक ट्रेडिंग फर्म ने भी ईरान के साथ रुपये में कारोबार की छूट मिलने की उम्मीद जताई है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com