राणा कपूर की मुश्किलें फिर बढ़ीं, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने की प्रॉपर्टी नीलाम

राणा कपूर की मुश्किलें तब एक बार फिर और बढ़ गई हैं जब इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने दिल्ली की प्रॉपर्टी को नीलाम कर दिया है। बता दें, इस बार लोन ना चुकाने का मामला सामने आया है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने राणा कपूर की प्रॉपर्टी की नीलाम
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने राणा कपूर की प्रॉपर्टी की नीलामSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। बीते साल यस बैंक के पूर्व प्रमोटर और डायरेक्टर 'राणा कपूर' के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था, जिसके चलते उनके वरली स्थित घर 'समुद्र महल' पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छापेमारी भी की गई थी साथ ही पूरे घर की छानबीन के साथ ही डायरेक्टर कपूर की बेटियों और पत्नी से पूछताछ भी की थी। वहीं, अब राणा कपूर की मुश्किलें तब एक बार फिर बढ़ गई है जब इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने दिल्ली की प्रॉपर्टी को नीलाम कर दिया है। बता दें, इस बार लोन ना चुकाने का मामला सामने आया है।

राणा कपूर की मुश्किलें फिर बढ़ीं :

दरअसल, यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर की मुश्किलें दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही हैं। क्योंकि, अब इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने उनकी दिल्ली की प्रॉपर्टी नीलाम कर दी है, जिसकी कीमत 240 करोड़ रुपए है। बताते चलें, कंपनी ने ब्लिस विला के लिए लोन दिया था। इस लोन के गारंटर राणा कपूर थे, लेकिन वेह यह लोन चुका नहीं सके और कंपनी ने लोन वापस ना मिलने के कारण राणा कपूर की इस प्रॉपर्टी को नीलाम कर दिया। बताते चलें, यह प्रॉपर्टी दिल्ली के कौटिल्या मार्क पर है। इस मामले की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने बताया कि, 'कंपनी ने इसे दिल्ली के रियल एस्टेट डेवलपर्स को 114 करोड़ रुपए में बेच दिया है।'

सूत्रों का कहना :

खबरों की मानें तो, कुछ सूत्रों का कहना है कि, "इंडियाबुल्स ने इस साल जनवरी में इस प्रॉपर्टी पर अधिकार कर लिया था। कंपनी 83.43 करोड़ रुपए, 69.88 करोड़ रुपए और 86.56 करोड़ रुपए के तीन लोन पर डिफॉल्ट कर चुकी है। इसके बाद इंडिया बुल्स ने इसे 114.32 करोड़ रुपए में बेच दिया।" बता दें, राणा कपूर की प्रॉपर्टी 1235 स्कवायर यार्ड में बनी हुई है। इसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो फ्लोर और भी हैं। हालांकि, इससे पहले भी मनीलॉन्ड्रिंग मामले में राणा कपूर की प्रॉपर्टी जब्त हो चुकी है, तब मामले कीजांच कर रही एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने राणा कपूर की 792 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त कर लिया था। इस प्रॉपर्टी में साउथ मुंबई के कई अपार्टमेंट और इंडिपेंडेंट रेजिडेंशियल बिल्डिंग शामिल हैं।

कपूर हैं नवी मुंबई के तलोजा जेल में :

इस मामले में इंडियाबुल्स हाउसिंग की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। उधर मीडिया के सामने आई राणा कपूर की बेटी राधा ने भी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। बता दें, पिछले साल मार्च में ED ने राणा कपूर को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था और तब से अब तक वह नवी मुंबई के तलोजा जेल में ही हैं। हालांकि, उस मामले में ED की राणा कपूर, उनकी पत्नी और तीन बेटियों को लेकर जांच जारी है। ED का मानना है कि, राणा कपूर जब यस बैंक चला रहे थे तब उन्होंने गलत तरीके से लोन बांटकर 4300 करोड़ रुपए के बेनेफिट्स हासिल किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co