Indian Overseas Bank ने आज से बदली FD पर ब्याज दरें
Indian Overseas Bank ने आज से बदली FD पर ब्याज दरेंSyed Dabeer Hussain - RE

Indian Overseas Bank ने आज से बदली FD पर ब्याज दरें, इस प्रकार हैं नई दरें

पब्लिक सेक्टर के डियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर मिलने वाली ब्‍याज दरों में बदलाव कर झटका दे दिया है।

Indian Overseas Bank New Interest Rate on FD : प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक एक-दूसरे को टक्कर देते हुए अपने ग्राहकों के लिए एक से एक सेवाएं पेश करती आई हैं। इसी कड़ी में पिछले साल इस तरह के कई फैसले सामने आए हैं, लेकिन अब जब 6 अप्रैल को हुई मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट (Repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया तो उसके बाद पब्लिक सेक्टर के डियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (fixed deposit) पर मिलने वाली ब्‍याज दरों में बदलाव कर झटका दे दिया है।

FD पर ब्याज दरों में बदलाव :

दरअसल, रेपो रेट (Repo rate) में कोई बदलाव न होने के कारन अब सार्वजनिक क्षेत्र के डियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज की दरों में बदलाव करते हुए चुनिंदा टेन्योर के लिए ब्याज दरों में 0.50% तक घटा दी हैं। जबकि, कुछ चुनिंदा टेन्योर के लिए 0.40% की बढ़त भी दर्ज है और यह बदलाव 2 करोड़ से कम की FD के लिए ब्याज दरों में हुआ है। बैंक द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह नई दरें आज यानी 10 अप्रैल 2023 से लागू कर दी गई हैं। वहीं, Indian Overseas Bank ने दरों में बदलाव कुछ इस प्रकार किया है।

बदली हुई ब्याज दरें -

  • 444 दिन की FD पर 7% की जगह अधिकतम से 7.25% की ब्याज दर तय की गई है।

  • बैंक वरिष्ठ नागरिकों को स्टैंडर्ड रेट से एडिशनल 0.50% ब्याज दर तय की गई है।

  • सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 0.75% ब्याज दर

  • 7 दिन से 14 दिन की FD पर 4% ब्याज दर

  • 15 दिन से 29 दिन की FD पर 4% ब्याज दर

  • 30 दिन से 45 दिन की FD पर 4.25% ब्याज दर

  • 46 दिन से 60 दिन की FD पर 4.25% ब्याज दर

  • 61 दिन से 90 दिन की FD पर 4.25% ब्याज दर

  • 91 दिन से 120 दिन की FD पर 4.50% ब्याज दर

  • 121 दिन से 179 दिन की FD पर 4.50% ब्याज दर

  • 180 दिन से लेकर 269 दिन की FD पर 4.95% ब्याज दर

  • 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की FD पर 5.35% ब्याज दर

  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम की FD पर 6.50% ब्याज दर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com