अगस्त 2021 में खुदरा महंगाई दर रही कुछ इस प्रकार, महंगाई से मिली कुछ राहत

सरकार ने खुदरा महंगाई दर के अगस्त के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिससे अब कुछ राहत नजर आ रही है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस साल 2021 के अगस्त माह में थोक महंगाई दर 5.30% रही है।
अगस्त 2021 में खुदरा महंगाई दर
अगस्त 2021 में खुदरा महंगाई दर Social Media

राज एक्सप्रेस। वैसे तो नया साल हर देश के लिए अच्छा होना चाहिए, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी देशों के लिए साल 2021 काफी बुरा साबित हो रहा है। ऐसा ही कुछ हाल भारत का भी है। भारत में बढ़ती महंगाई को देखते हुए लग रहा है कि, इस साल के बाकी के महीने भी भारत के लिए लिए कुछ खास नहीं रहने वाले हैं। इसी बीच पिछले महीनों देश में थोक महंगाई दर (WPI) आसमान छूती हुई नजर आ रही थी, लेकिन अब कुछ राहत नजर आ रही है। बता दें इस बात का अंदाजा भारत सरकार द्वारा 'थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति' (WPI) के आंकड़े जारी किए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, थोक महंगाई दर (WPI) अगस्त में जुलाई से भी कम दर्ज की गई।

देश की थोक महंगाई दर :

दरअसल, सरकार ने खुदरा महंगाई दर के अगस्त के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, भारत में इस साल 2021 के अगस्त माह में थोक महंगाई दर 5.30% रही है। जो जुलाई में 5.59% और जून में 12.07% रही थी। अगस्त की थोक महंगाई दर पिछले 4 महीने में सबसे कम थी। जबकि, पिछले साल 2020 के अगस्त में खुदरा महंगाई दर 6.69% थी। अगस्त 2021 में ग्रामीण क्षेत्र में महंगाई दर 5.28% रही, जबकि, शहरी क्षेत्र की महंगाई दर 5.32% के मुकाबले कम है। खाने-पीने के समान की महंगाई की बात करें तो, अगस्त 2021 में यह 3.11% रही, जो कि अगस्त 2020 में 9.05% थी। अगस्त 2021 में ग्रामीण क्षेत्र में खाने-पीने के सामान की महंगाई दर 3.08%, जबकि वहीं शहरी क्षेत्र में 3.28% रही।

महंगाई दर का अनुमान :

देश के केंदीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा इस फाइनेंशियल ईयर में महंगाई दर 5.70% रहने का अनुमान लगाया गया है। इस मामले में जानकारों का कहना है कि, 'क्रूड ऑयल की मांग कमजोर रहने और खाने-पीने के सामान के दाम काबू में रहने से महंगाई ज्यादा नहीं बढ़ेगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co