Doosra स्‍टार्टअप की मदद से बिना नंबर शेयर करे उठाए ऑनलाइन सेवा का लाभ

नंबर शेयर करने की समस्या को ध्‍यान में रखते हुए Doosra नामक का स्टार्टअप शुरू किया गया हैं। इस 'Doosra ऐप' के माध्यम से कोई भी यूजर अपना नंबर शेयर किए बिना ही किसी भी ऑनलाइन सेवा का लाभ ले सकते हैं।
indian startup creates virtual phone number service doosra
indian startup creates virtual phone number service doosraSocial Media

राज एक्सप्रेस। आज कल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने या फिर किसी सर्विस का लाभ लेने के लिए आपको न चाहते हुए भी अपना फोन नंबर शेयर करना पड़ता है। जबकि बहुत से लोग अपना फोन नंबर शेयर करने में डरते हैं। दरअसल, महिलाओं के लिए तो फोन नंबर शेयर करने में कई तरह के खतरे भी हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाएं नंबर शेयर करने में ज्यादा संकोच करती हैं। तो, अब हम आपको बता दें, अब Doosra नाम के एक स्‍टार्टअप की मदद से कोई भी अपना नंबर शेयर करे बिना भी किसी भी ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा सकता हैं।

बिना नंबर शेयर करे उठाए ऑनलाइन सेवा का लाभ :

दरअसल, नंबर शेयर करने की समस्या को ध्‍यान में रखते हुए हैदराबाद के रहवासी आदित्य ने एक Doosra नामक का स्टार्टअप शुरू किया। इस 'Doosra ऐप' के माध्यम से कोई भी यूजर अपना नंबर शेयर किए बिना ही किसी भी ऑनलाइन सेवा का लाभ ले सकते हैं। इस ऐप के द्वारा यूजर अपना फ़ोन नंबर एंटर करके एक नया वर्चुअल नंबर प्राप्त कर सकता हैं। इस प्रकार यूजर्स इस वर्चुअल नंबर से स्पैम कॉल से बहुत आसानी से बच सकते हैं। क्योंकि, इस ऐप में जाने के बाद यूजर का नंबर किसी को भी नहीं पता चलेगा।

एंड्रॉयड और आईफ़ोन यूजेस के लिए उपलब्ध :

बताते चलें, Doosra ऐप को खासतौर पर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया हैं। इस ऐप के द्वारा महिलाओं की प्राइवेसी बनी रहती है। इसके अलावा यह ऐप एंड्रॉयड और आईफ़ोन दोनों प्रकार के यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। बता दें, भारत में Doosra नाम से यह नया स्‍टार्टअप शुरू किया गया है। जो लोगों की प्राइवेसी को बरक़रार रखने के लिए काफी कारीगर साबित होगी। यह ऐप किसी भी यूजर को उसके फोन नंबर के आधार पर वर्चुअल नंबर मुहैया कराती है, जिस यूजर बिना कुछ सोचे कहीं भी शेयर कर सकता हैं।

नहीं कर सकेंगे वर्चुअल नंबर से कॉल :

बताते चलें, Doosra नंबर पर जितनी भी कॉल आएंगी, वो Doosra ऐप में स्टोर होंगी और Doosra नंबर पर किए गए कॉल्स ऑटो ब्लॉक होते हैं, लेकिन यूजर चाहे तो इसे सेटिंग से जाकर अनब्‍लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप की तरफ से मुहैया हुए वर्चुअल नंबर से यूजर किसी को कॉल लगा नहीं सकता हैं न ही इस नंबर से आप कोई अकाउंट बना सकते हैं। Doosra ऐप में यूजर्स को लोकेशन बेस्ड कॉल अनब्लॉक की भी सुविधा भी मिलेगी।

भारतीय टेलिकॉम कंपनियों के सिम अनिवार्य :

Doosra सर्विस एक इंडियन स्टार्टअप होने के कारण इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी भी यूजर के पास भारतीय टेलिकॉम कंपनियों के सिम कार्ड होना अनिवार्य हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com