बेंगलुरु : जल्द शुरू होगा देश का पहला एयरकंडीशंड रेलवे स्टेशन

अब आप जल्द ही देश में एक एयरकंडीशंड रेलवे स्टेशन देख सकेंगे। क्योंकि, जल्द ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देश का पहला केंद्रीकृत एयरकंडीशंड रेलवे टर्मिनल शुरू होने वाला है।
पहला एयरकंडीशंड रेलवे स्टेशन
पहला एयरकंडीशंड रेलवे स्टेशनSyed Dabeer Hussain - RE

बेंगलुरुआपने देशभर में अब तक सभी हवाई अड्डे वातानुकूलित (एयरकंडीशंड) देखे होंगे, लेकिन अब आप जल्द ही एयरकंडीशंड रेलवे स्टेशन भी देख सकेंगे। क्योंकि, जल्द ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देश का पहला केंद्रीकृत एयरकंडीशंड रेलवे टर्मिनल शुरू होने वाला है। इसके निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। इसमें कई तरह की खास सुविधाएं भी होंगी। इस रेलवे स्टेशन से जुड़ी जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तस्वीरों सहित दी है।

बेंगलुरु में बनेगा एयरकंडीशंड रेलवे टर्मिनल :

दरअसल, भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु में जल्द ही एयरकंडीशंड रेलवे स्टेशन की शुरुआत होने की खबरें सामने आई हैं। जो कि, भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर बनाया जा रहा है। देश के इससे पहले एयरकंडीशंड रेलवे स्टेशन को सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। यह देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन भी होगा, जो बिल्कुल एयरपोर्ट बेस्ड बनाया जाएगा। बताते चलें, इस फेसकेड रेलवे स्टेशन को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है। यह एक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन होगा और यहां आपको एयरपोर्ट जैसी बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी।

कैसा होगा रेलवे स्टेशन :

बताते चलें, इस रेलवे स्टेशन में कुल सात प्लेटफार्म, तीन सक्षम लाइनें जबकि तीन पिट लाइनें बनाई जाएंगी। इस रेलवे स्टेशन का निर्माण कुल 4,200 वर्ग किमी के क्षेत्र में किया जा रहा है। यहाँ से प्रतिदिन औसतन 50 ट्रेनों के साथ प्रतिदिन 50 हजार से अधिक के फुटफॉल मिलने की उम्मीद है। इस बारे में जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, 'सिविल इंजीनियर भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया (Sir M Visvesvaraya) के नाम पर इस टर्मिनल का नाम रखा गया है।' खबरों की मानें तो, यह लगभग तैयार हो चुका है, जल्द ही इसकी शुरु किया जाएगा। यह रेलवे टर्मिनल बैयापनहल्ली इलाके में बनाया गया है, जिससे स्टेशन के शुरू होने के बाद केएसआर बेंगलुरू और यशवंतपुर स्टेशन पर कम भीड़ होगी।

अधिकारी ने बताया :

अधिकारी ने बताया कि, 'बेंगलुरु में बनने वाले इस रेलवे स्टेशनके शुरू होने से बेंगलुरु से मुंबई और चेन्नई जैसे दूसरे महानगरों के लिए लंबी दूरी की ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा और बेंगलुरु को भी कर्नाटक के सभी जिलों से जोड़ा जा सकेगा।' बताते चलें, इस सेंट्रलाइज्ड AC टर्मिनल को तैयार करने में लगभग 314 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस AC रेलवे स्टेशन की शुरुआत होने का फायदा ये होगा कि, कर्नाटक के ज्यादातर जिले रेल लाइन के जरिए राजधानी बेंगलुरू से जुड़ जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com