Indigo और AirAsia ने रद्द हुईं यात्रायों का रिफंड करना शुरू किया

जिन ग्राहकों ने लॉकडाउन के समय में भी 25 मई से यात्रा करने के लिए फ्लाइट में बुकिंग की थी, उन्हें Indigo और Air Asia कंपनियों द्वारा ग्राहकों को उड़ानों का पैसा रिफंड करना शुरू कर दिया है।
Indigo and AirAsia begin money refunding
Indigo and AirAsia begin money refunding Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। पूरे देश में लॉकडाउन के चलते लगभग सभी हवाई यात्राएं रद्द हैं और लॉकडाउन होने के कारण रही असुविधा को देखते हुए जहां, कोरोना संकट के बीच सरकार ने 25 मई से कई नियम व शर्तों के साथ कुछ घरलू उड़ानों के संचालन के लिए अनुमति दी है। इस अनुमति के मिलने के बाद कई एयरलाइन कंपनियों ने हवाई यात्रा का संचालन शुरू किया था। वहीं, एक बार फिर 2 एयरलाइन कंपनियों ने लगभग 630 उड़ानें रद्द करने का फैसला ले लिया था। बता दें, यह एयरलाइन कंपनियां Indigo और Air Asia है। वहीं, कंपनियों ने रिफंड करना भी शुरू किया।

एयरलाइन कंपनियां कर रही रिफंड :

जिन ग्राहकों ने लॉकडाउन के समय में भी 25 मई से यात्रा करने के लिए फ्लाइट में बुकिंग की थी, उन्हें Indigo और Air Asia कंपनियों द्वारा पूरा पैसा वापस लौटा दिया जाएगा। हालांकि, कंपनियों ने अभी तक यह रिफंड नहीं किया था, लेकिन अब दोनों ही कंपनियों द्वारा निरस्त हुई उड़ानों का पैसा ग्राहकों को रिफंड करना शुरू कर दिया है। इन टिकट की बुकिंग में घरेलू उड़ानें शामिल हैं। वहीं, एयरलाइंस ने इन यात्राओं को रद्द करने का कोई मुख्य कारण नहीं बताया है, लेकिन इनके रद्द होने का कारण राज्यों द्वारा लगाया गया प्रतिबंध बताया जा रहा है।

ट्रैवल एजेंट्स के द्वारा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

बता दें कि, कंपनियां यह रिफंड ट्रैवल एजेंट्स के द्वारा अपने ग्राहकों तक पहुचेंगी। खबरों के अनुसार, Indigo और Air Asia दोनों ही एयरलाइन्स ने बुकिंग करने वाले ग्राहकों के टिकिट के पैसे ट्रैवल एजेंट्स के एकाउंट्स में डालना शुरू कर दिया है। बताते चलें, हाल ही में दोनों एयरलाइंस से जुड़ी एक-एक घटना सामने आई थी। जिनमें AirAsia के एक विमान की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। वहीं, सोमवार को चेन्नई से कोयंबतूर आई IndiGo की फ्लाइट में एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com