मुंबई जा रही Indigo फ्लाइट की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
कोलकाता, भारत।कई बार विमान में कोई घटना घट जाने, किसी घटना की आशंका होने, तकनीकी खराबी आ जाने या अन्य किसी कारण के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ती है। पिछले कुछ समय से अब तक इमरजेंसी लैंडिंग के बहुत से मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही अब एक और इमरजेंसी लैंडिंग का मामला Indigo एयरलाइन से सामने आया है। इस मामले के तहत कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई जा रही Indigo की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस दौरान बड़ा हादसा भी हो सकता था, हालांकि यह हादसा टल गया है। जानिए क्या है पूरा मामला...
Indigo के विमान में आ रही थी जलने की महक :
दरअसल, शुक्रवार को Indigo की फ्लाइट ने जब कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी तब ही अचानक विमान में तकनीकी खराबी आ गई। हालांकि, टेकऑफ होते ही समय रहते इस तकनीकी खराबी की जानकारी पायलट को लग गई। जिसके बाद पायलट की सूझबूझ से विमान को वापस कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करावा दिया गया और यह विमान बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। इस दौरान विमान में सवार किसी भी यात्री और चालक दल के सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बता दें, यह खबर कुछ घंटे पहले की ही है क्योंकि, Indigo के इस विमान ने शुक्रवार सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरी थी।
हो रही है विमान की जांच :
बताते चलें, जिस समय इस विमान में यह तकनिकी खराबी आई उस समय विमान में 156 यात्री सवार थे। हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फ्लाइट के उड़ान भरते ही पायलट ने एयर ट्राफिक कंट्रोल (ATC) को तकनीकी खराबी की जानकारी दी, जिसके बाद इस विमान की नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सफल लेंडिंग करवा ली गई। खबरों की मानें तो इस फ्लाइट की कोलकाता एयरपोर्ट पर लेंडिंग कराकर यात्रियों को दूसरे विमान से भेज दिया गया,विमान में तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है। हालांकि, याद हो तो Indigo के विमान को लेकर इस तरह की खबर पहली बार नहीं आई है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।