Indigo की कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने जारी किए मार्च तिमाही के आंकड़े

मंगलवार को Indigo एयरलाइन्स के स्वामित्व वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने मार्च की समाप्त तिमाही के आकंड़े जारी कर कंपनी को हुए घाटे के बारे में बताया।
Indigo-owned InterGlobe Aviation released march quarterly figures
Indigo-owned InterGlobe Aviation released march quarterly figuresSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत सहित पूरी दुनियाभर में कोरोना के चलते हुए देशव्यापी लॉकडाउन का असर बहुत बुरा हुआ है। इतना ही नहीं यह असर अब अनेक कंपनियों के आंकड़ों पर भी दिखने लगा है। हाल ही में कई कंपनियों ने अपनी कमाई के आंकड़े जारी कर अपनी कंपनी को हुए नुकसान की जानकारी दी। इन कंपनियों में एयरलाइन्स कंपनियां भी शामिल हैं। वहीं, मंगलवार को Indigo एयरलाइन्स के स्वामित्व वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने मार्च की समाप्त तिमाही के आकंड़े जारी कर कंपनी को हुए घाटे के बारे में बताया।

इंटरग्लोब एविएशन को हुआ घाटा :

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन्स कंपनी Indigo एयरलाइन्स के स्वामित्व वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) द्वारा जारी किए गए मार्च 2020 की समाप्त तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को इस दौरान कंपनी को 870.8 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं, इंटरग्लोब एविएशन कंपनी को पिछले साल की इसी अवधि में 595.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

इंटरग्लोब एविएशन की आय :

हालांकि, इंटरग्लोब एविएशन की परिचालन आय में मार्च 2020 की समाप्त तिमाही के दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह आय बढ़कर 8,299.1 करोड़ रुपये जा पहुंची। बताते चलें, कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी को कोरोनावायरस जैसी जानलेवा महामारी के चलते सरकार द्वारा उठाए लॉकडाउन के कदम से विमान का परिचालन बंद रखना पड़ा। इससे कंपनी के मुनाफे पर सीधा असर पड़ा है।

कंपनी ने बताया :

कंपनी ने बताया है कि, कंपनी द्वारा लॉकडाउन -5 के तहत हुए अनलॉक के दौरान कंपनी की मात्र 20% सेवाएं ही शुरू हुई है। कंपनी जल्द ही अपनी 30% सेवाओं को शुरू कर देगी। बताते चलें, एयरलाइन कंपनियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध के कारण इन कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और इसका असर तिमाही के आकंड़ो पर काफी हद्द तक पड़ सकता है। कंपनियों को घाटे का सामना भी करना पड़ सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com