Electric Air Taxi Service
Electric Air Taxi ServiceRaj Express

इंडिगो 2026 से देश में शुरू करेगी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा, 7 मिनट में पहुंचेगी दिल्ली से गुरुग्राम

विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज (आईजीआई) ने 2026 में भारत में एक ऑल-इलेक्ट्रिक टैक्सी हवाई सेवा शुरू करने की योजना बनाई है।

हाईलाइट्स

  • सुविधा और जरूरत के हिसाब से देश की यातायात व्यवस्था में तेजी से हो रहा है बदलाव

  • आधुनिक तकनीक के प्रयोग से ट्रेनों की गति बढ़ाई जा रही है, एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं

  • देश में पहली एयर-टैक्सी शुरू करने की तैयारी कर रही है निजी विमानन कंपनी इंडिगो

राज एक्सप्रेस। हमारे जीवन में बहुत गतिशीलता आ गई है। इसी लिए सुविधा और जरूरत के हिसाब से देश में यातायात व्यवस्था में भी तेजी से बदलाव हो रहे हैं। आधुनिक तकनीक के प्रयोग से ट्रेनों की गति बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सस्ती फ्लाइट के साथ-साथ रैपिड-मेट्रो का नेटवर्क विकसित किया जा रहा है, ताकि लोग कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। अब देश में पहली एयर-टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज (आईजीआई) ने 2026 में भारत में एक ऑल-इलेक्ट्रिक टैक्सी हवाई सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। आईजीआई ने इसके लिए कैलिफोर्निया की प्रमुख इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कंपनी आर्चर एविएशन के साथ करार किया है। कंपनी सूत्रों ने बताया कि इस साझेदारी के तहत भारत में ऑपरेशन के लिए, कंपनी आर्चर से 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग एयरक्रॉफ्ट खरीदेगी।

आईजीआई ने कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि इंटरग्लोब-आर्चर उड़ान में एक यात्री कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की 27 किलोमीटर की यात्रा सात मिनट में पूरा कर सके। कार से यह दूरी तय करने में करीब 60 से 90 मिनट लगते हैं। इस एयरटैक्सी सेवा को मिडनाइट नाम दिया गया है। इस एयर टैक्सी में पायलट के अलावा चार-यात्री बैठ सकते हैं। इस एयर टैक्सी को एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 150 किमी उडाया जा सकता है। इस एयर टैक्सी को मिनिमम चार्ज टाइम में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।

इसकी मदद से तेजी से उड़ान भरकर आप बेहद कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। इस सेवा को दिल्ली और गुरुग्राम में संचालित करने के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने, विमानों के संचालन और इस प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग का काम इंडिगो और आर्चर मिलकर पूरा करेंगे। विमानों के बेहतर ऑपरेशन के लिए पायलटों और अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का भी दोनों कंपनियां मिलकर करेंगी।

इंटरग्लोब ग्रुप के प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया और आर्चर सीसीओ निखिल गोयल ने हाल ही में प्रस्तावित साझेदारी के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किेए हैं। इंटरग्लोब ग्रुप के प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया ने कहा यदि सबकुछ योजना के अनुसार आगे बढ़ा तो 2026 तक देश में पहली एयर-टैक्सी सेवा शुरू कर दी जाएगी। राहुल भाटिया ने कहा हम अगले दिनों में देश में शहरी एयर टैक्सियों के अलावा, इलेक्ट्रिक विमान के लिए कार्गो, लॉजिस्टिक्स, चिकित्सा और आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ निजी कंपनी और चार्टर सेवाओं सहित कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com