पत्रकार से पंगा लेना पड़ा कॉमेडियन को भारी, #kunalkamra ट्रेंड

यहां पढ़िए, रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब गोस्वामी से पंगा लेना कैसे पड़ा कॉमेडियन कुणाल कामरा को भारी। ट्वीटर पर #indigoairlines, #BoycottIndigo और #kunalkamra हैशटैग ट्रेंड करता नजर आया।
#indigoairlines
#BoycottIndigo
#kunalkamra
#indigoairlines #BoycottIndigo #kunalkamra Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • रिपब्लिक टीवी के पत्रकार से पंगा लेना पड़ा कॉमेडियन को भारी

  • मामला रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब गोस्वामी और कुणाल कामरा से जुड़ा

  • ट्वीटर पर ट्रेंड करता नजर आया #indigoairlines और #BoycottIndigo हैशटैग

  • कांग्रेस पार्टी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

राज एक्सप्रेस। रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब गोस्वामी और कॉमेडियन कुणाल कामरा Indigo की एक फ्लाइट में जा रहे थे। इस दौरान कामरा ने पत्रकार गोस्वामी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया। जिसके चलते Indigo एयरलाइन ने उन्हें बैन कर दिया। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #indigoairlines #BoycottIndigo और #kunalkamra हैशटैग ट्रेंड करता नाजर आया। जानें क्या है पूरा मामला...

क्या है मामला ?

दरअसल, रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब गोस्वामी (एडिटर-इन-चीफ) इंडिगो की फ्लाइट में सफर कर रहे थे इसी दौरान उनकी मुलाकात कॉमेडियन कुणाल कामरा से हुई, बताते चलें, यह दोनों एक ही फ्लाइट में मुंबई से लखनऊ जा रहे थे। वहां दोनों की कुछ बातचीत हुई और इस बातचीत के दौरान कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अर्नब गोस्वामी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया। जिसके चलते इंडिगो और एयर इंडिया ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को बैन कर दिया है। इंडिगो एयरलाइन द्वारा कामरा को 6 महीने के लिए और एयर इंडिया द्वारा कामरा को अगले आदेश आने तक बैन कर दिया गया है, अर्थात फिलहाल कामरा इन दोनों एयरलाइन्स में यात्रा नहीं कर सकेंगे।

कामरा का आपत्तिजनक व्यवहार :

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें दिखाई दे रहा है कि, कामरा, अर्नब गोस्वामी से कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए पूछ रहे हैं कि, अर्नब गोस्वामी कायर हैं या पत्रकार हैं? इसके अलावा कामरा ने कहा ‘‘दर्शक यह जानना चाहते हैं कि, अर्नब कायर है या देशभक्त हैं? अर्नब का इंट्रेस्ट देश हित में है? मैं टुकड़े टुकड़े विचारधारा का एक हिस्सा हूं? आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए, आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए।

आप यह सुनिश्चित करें कि देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है, तुम्हे राहुल गांधी जैसे लोग के खिलाफ सूखापन रखना चाहिए जिनका में सपोर्ट करता हूँ तुम्हे ये घोषणा करनी चाहिए कि, तुम कायर हो, पत्रकार हो या देशभक्त। आप जानते हैं आप मेरी विनम्रता के काबिल नहीं हैं यह आपके लिए नहीं हैं, यह रोहित वेमुला की मां के लिए है जिनकी जाति के बारे में आप अपने ***** शो पर चर्चा कर रहे थे। मुझे पता है कि इसकी अनुमति नहीं और मुझे जेल भी जाना पड़ सकता है आदि बातें कहीं।

नोट : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रोहित वेमुला हैदराबाद यूनिवर्सिटी का एक छात्र है, जिसने अपने सुसाइड नोट में उसने अपने साथ भेदभाव होने की बात बताते हुए 17 जनवरी 2016 को आत्महत्या कर ली थी।

कामरा ने दूसरे ट्वीट पर दिया अपना स्टेटमेंट :

कुणाल कामरा ने ट्विटर पर वीडियो साझा करने के बाद एक दूसरे ट्वीट अपना स्टेटमेंट साझा करते हुए कहा कि,

*My Statement* "मैं आज लखनऊ जाने वाली फ्लाइट (6E5317) में अर्नब गोस्वामी से मिला और उनसे नम्रता से बात करने की कोशिश की। वो पहले मुझे ऐसा दिखाने लगे कि वो फोन में बात कर रहे हैं, मैंने उनके सो काल्ड फोन कॉल काटने का इंतजार किया, उसके बाद मैंने उन्हें उनकी पत्रकारिता को लेकर मैं क्या फील करता हूँ उस पर भाषण दिए, उन्होंने मेरे एक भी सवाल का जबाव नहीं दिया। वो बस मुझे लगातार मानसिक तौर पर अस्थिर बताते रहे और फिर थोड़ी देर बाद मैं सीट पर वापस आ गया इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था।"

कुणाल कामरा

इसके अलावा भी कामरा ने बहुत कुछ लिखा है आप निचे दिए ट्वीट में देख सकते हैं।

कामरा का तीसरा ट्वीट :

एंटी-नेशनल क्लब के एक सदस्य ने एक बातचीत के लिए अर्नब से संपर्क किया, वह मुझे राष्ट्रीय हितों पर बेहतर ढंग से शिक्षित कर सकता था और मुझे पहले राष्ट्र को कैसे रखना चाहिए... इसके बजाय उन्होंने कुछ हटके फिल्म देखने का विकल्प चुना और संलग्न नहीं है।

अर्नब आपका मुखौटा बंद है ...

कामरा का चौथा ट्वीट :

इंडिगो द्वारा बैन लगाए जाने पर पर कामरा ने ट्वीट कर लिखा ,‘‘धन्यवाद इंडिगो छः महीने का निलंबन ईमानदारी से आप पर बहुत दयालु हैं... मोदीजी एअर इंडिया को हमेशा के लिए निलंबित कर सकते हैं।"

इंडिगो का कहना :

इंडिगो ने एक ट्वीट में कहा, "@MoCA_GoI@HardeepSPuri मुंबई से लखनऊ तक 6E 5317 के बोर्ड पर हाल की घटना के प्रकाश में, हम सूचित करना चाहते हैं कि, हम श्री कुणाल कामरा को इंडिगो के साथ छः महीने की अवधि के लिए उड़ान भरने से रोक रहे हैं, क्योंकि उनका आचरण जहाज पर अस्वीकार्य व्यवहार था।’’

एयर इंडिया का कहना :

@ IndiGo6E की ऑनबोर्ड घटना के मद्देनजर, एयर इंडिया यह सूचित करना चाहती है कि, संबंधित व्यक्ति का आचरण अस्वीकार्य है। ऑनबोर्ड फ्लैट्स पर इस तरह के व्यवहार को हतोत्साहित करने के लिए एक दृश्य, श्री कुणाल कामरा को किसी भी एयर इंडिया पर उड़ान भरने से निलंबित कर दिया जाता है जब तक कि आगे की सूचना नहीं मिलती। @HardeepSPuri एक विमान के अंदर गड़बड़ी को भड़काने और बनाने के लिए बनाया गया आक्रामक व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालता है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, लेकिन अन्य एयरलाइंस को संबंधित व्यक्ति पर समान प्रतिबंध लगाने की सलाह देते हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना :

"एक विमान के अंदर गड़बड़ी को भड़काने और बनाने के लिए बनाया गया आक्रामक व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालता है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, लेकिन अन्य एयरलाइंस को संबंधित व्यक्ति पर समान प्रतिबंध लगाने की सलाह देते हैं।"

कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया :

दोनों एयरलाइन्स द्वारा कॉमेडियन कुणाल कामरा पर लगे इस बैन को लेकर कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने अपनी आपत्ति जताई। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"उम्मीद है कि इंडिगो- 6E उड़ान के दौरान इंजन बंद हो जाने, इंजन में कंपन, केबिन प्रेशर ख्तम होने, संदिग्ध तेल रिसाव, खराब इंजन, इंजन खराब होने की खबरों पर ज्यादा ध्यान देगी जो कि यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ है, न कि सत्ता में बैठे लोगों के इशारों पर काम करेगी।"

रणदीप सिंह सुरजेवाला

‘‘सच्चाई तो यह है कि, इस समय किसी ने गोस्वामी को उसी की दवा का स्वाद चखा दिया है। ये वह शब्द हैं जिनका इस्तेमाल वे अपने निर्दोष पीड़ितों को धमकाने के लिए करते हैं अंतर केवल इतना है कि, वह यह सब इतने धमकी भरे अंदाज में, परेशान करने के अंदाज में और तेज आवाज में करते हैं, जितना कुणाल कामरा अपने वीडियो में नहीं करते।’’

शशि थरूर

ट्विटर पर ट्रेंड करता नजर आ रहा #indigoairlines, #BoycottIndigo और #kunalkamra हैशटैग, यहाँ देखे ट्वीट।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co