IndusInd Bank ने जारी किए मार्च तिमाही के नतीजे, डिविडेंड का भी किया ऐलान

शेयर बाजार में लिस्टेड प्राइवेट सेक्टर की दमदार कंपनी इंडस्इंड बैंक (IndusInd Bank) ने चालू वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, बैंक को इस दौरान मुनाफा हुआ है।
IndusInd Bank ने जारी किए मार्च तिमाही के नतीजे
IndusInd Bank ने जारी किए मार्च तिमाही के नतीजे Social Media

राज एक्सप्रेस। पिछले सालों के दौरान कोरोना के चलते जब सभी संस्थाए काफी समय तक या कई बार थोड़े थोड़े समय के लिए बंद की गई। उस दौरान भी भारत के सभी बैंकों में निरंतर कार्य चलता रहा। चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट। इसी का नतीजा है कि बैंकों को नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं, अब शेयर बाजार में लिस्टेड प्राइवेट सेक्टर की दमदार कंपनी इंडस्इंड बैंक (IndusInd Bank) ने चालू वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, बैंक को इस दौरान मुनाफा हुआ है।

IndusInd Bank ने मार्च तिमाही के नतीजे :

बताते चलें, बैंक सेक्टर की दमदार कंपनी के तौर पर जाने जाने वाले इंडस्इंड बैंक (IndusInd Bank) ने मार्च तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए है। जिसके अनुसार, IndusInd Bank को YoY पर देखा जाए तो कुल 55.41% की बढ़त दर्ज हुई है। इस प्रकार यह बढ़त 1361.37 करोड़ रुपए की रही। चौथी तिमाही में IndusInd Bank की ब्याज दर में 5.93% की बढ़त देखी गई। जबकि, ग्रॉस NPA 2.27% दर्ज हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि, बैंक के आंकड़े रिचर्स टीम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार ही आये है।

डिविडेंड का किया ऐलान :

इंडस्इंड बैंक (IndusInd Bank) द्वारा अपने तिमाही के आंकड़े जारी करने के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है। जी हां, बैंक ने 8.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। यदि हम IndusInd Bank के शेयर को लेकर ब्रोकरेज की राय जाने तो, ब्रोकरेज कंपनी CLSA द्वारा बैंक के शेयर को खरीदाने की सल्हा दी गई है। जबकि निवेशकों के लिए 1200 रुपए का टारगेट प्राइस भी दिया है। वहीं, यदि Credit Suisse द्वारा बैंक के शेयर को दी गई रेटिंग की बात करें तो, बैंक के शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 1150 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।

टारगेट प्राइस बढ़ाया :

बैंक ने बताया है कि, 'बैंक ने ये आंकड़े चौथी तिमाही में अनुमान के अनुसार ही पेश किए है।' इस दौरान ऐसा मन जा रहा है कि, बैंक के मार्जिन में हल्का सुधार देखने को मिला है। बता दें, इंडस्इंड बैंक (IndusInd Bank) के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है। वहीँ, इससे बैंक का टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1300 रुपए हो गया है। नोमुरा ने इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 1285 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co